जमकर बरसेंगे रन
अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहेगी। ऐसे में जमकर रन बरसने की उम्मीद है। यहां स्पिन गेंदबाजों को भी तीसरे दिन से मदद मिलने की उम्मीद है। इससे साफ है कि यह टेस्ट पिछले तीन टेस्ट की तरह तीन दिन में खत्म नहीं होगा। इस मैच में टॉस अधिक महत्वपूर्ण है। क्योंकि अब तक इस सीरीज में टॉस हारने वाली टीम हर बार जीती है।
बारिश के कोई आसार नहीं
अहमदाबाद के मौसम की बात करें तो यहां बारिश के कोई आसार नहीं हैं। पांचों दिन अच्छी धूप खिली रहेगी। दोपहर के समय तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान है। सुबह से ही धूप खिली रहेगी। ऐसे में खिलाड़ियों को अहमदाबाद में तेज गर्मी में खेलना होगा।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।
आस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन और नाथन लियोन।