क्रिकेट

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए गाबा से 5वें दिन को लेकर आ रही बुरी खबर, 8 अंकों का हो सकता है नुकसान

IND vs AUS 3rd Test Day 5 Weather Forecast: गाबा में बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच चुके ऑस्ट्रेलिया के लिए 5वें दिन को लेकर बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग ने पहले सत्र में 99 प्रतिशत बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है। अगर ऐसा हुआ तो मैच ड्रॉ हो सकता है और ऑस्‍ट्रेलिया को सीधे 8 अंकों का नुकसान हो सकता है।

नई दिल्लीDec 17, 2024 / 03:19 pm

lokesh verma

IND vs AUS 3rd Test Day 5 Weather Forecast: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा टेस्‍ट मुकाबला अब रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। बारिश बाधिक इस तीसरे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के पहली पारी में 445 रन के जवाब में भारत ने फॉलोऑन बचाते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। अब भारत ऑस्‍ट्रेलिया से 193 रन पीछे है। अब तक खेले गए इस मुकाबले के आधे से ज्‍यादा ओवर बारिश से धुल चुके हैं। जिस वजह से मजबूत पकड़ बनाने के बाद भी ये मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों से फिसलता नजर आ रहा है। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिहाज से महत्‍वपूर्ण ये मैच अगर बारिश से धुलता है तो ऑस्‍ट्रेलिया को सीधे 8 अंकों का नुकसान होगा।

गाबा टेस्‍ट में अब कितने ओवर बारिश से धुले

गाबा टेस्‍ट के पहले दिन से ही बारिश और कम रोशनी के चलते बार-बार खेल बाधित हो रहा है। पहले दिन ऑस्‍ट्रेलिया की टीम जहां महज 13.2 ओवर ही खेल सकी थी तो दूसरे दिन बिन बाधा पूरा खेल हुआ था। वहीं, तीसरे दिन फिर बारिश ने खेल बिगाड़ा और चौथे दिन तो बारिश के चलते बार-बार मैच रोकना पड़ा।
फिर आखिरी समय पर कम रोशनी के चलते खेल खत्‍म हो गया। एक दिन में 90 ओवर के हिसाब चार दिन में अधिकतम 360 ओवर फेंके जाने चाहिए थे, लेकिन इस दौरान सिर्फ 192 ओवर का खेल ही हो सका है। इस तरह करीबन दो दिन का खेल अब तक बारिश की भेंट चढ़ चुका है।

17 दिसंबर को ब्रिसबेन के मौसम का पूर्वानुमान

17 दिसंबर को ब्रिसबेन के गाबा में मौसम का पूर्वानुमान ऑस्‍ट्रेलिया के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है। 5वें यानी आखिरी दिन के सुबह का सत्र बारिश से पूरी तरह धुलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 99 प्रतिशत संभावना जताई है।
इसके साथ ही आंधी-तूफान के भी आसार हैं। हालांकि, सुबह के सत्र के धुलने के बाद शेष दिन मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इसका मतलब ये है कि कल सिर्फ दो सत्र होंगे। ऐसे में इस मैच के ड्रॉ होने के चांस बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्‍ट के बीच तगड़ा झटका, गाबा ही नहीं पूरी सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

पॉइंट्स टेबल में इस तरह 6 अंकों का होगा नुकसान

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल के लिहाज से भारत और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों के लिए ही ये टेस्‍ट बेहद अहम है। अगर कोई टीम टेस्‍ट जीतती है तो WTC की पॉइट्स टेबल में उसे 12 अंक मिलते हैं। वहीं मैच ड्रॉ होने की स्थिति में सिर्फ 8 अंक ही मिलते हैं और वे भी दोनों टीमों में 4-4 बांट दिए जाते हैं।
बता दें कि WTC की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल ऑस्‍ट्रेलिया के 102 अंक हैं और भारत के 110 अंक हैं। अगर ये टेस्‍ट ड्रॉ होता है तो ऑस्‍ट्रेलिया को सीधे 8 अंक का नुकसान होगा, क्‍योंकि बारिश नहीं होने की स्थिति में वह मजबूती जीत की ओर बढ़ रहा था। 

IND vs AUS मैच का हाल

गाबा टेस्‍ट में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने ट्रैविस हेड और स्‍टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। भारत ने भले ही फॉलोऑन बचा लिया हो, लेकिन वह अभी भी ऑस्‍ट्रेलिया से 193 रन पीछे है।

#BGT2025 में अब तक

AUS vs IND: इस वजह से रोहित शर्मा हो रहे बार-बार फेल, सामने आया यह बड़ा कारण

AUS vs IND: फॉलोऑन टालने के लिए ड्रेसिंग रूम से क्या मिला था संदेश? केएल राहुल ने कर दिया खुलासा

AUS vs IND 3rd Test: विराट कोहली का एक मैसेज और आकाश दीप बन गए टीम इंडिया के नए स्टार!

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए गाबा से 5वें दिन को लेकर आ रही बुरी खबर, 8 अंकों का हो सकता है नुकसान

ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्‍ट के बीच तगड़ा झटका, गाबा ही नहीं पूरी सीरीज से बाहर हुए जोश हेजलवुड 

भारतीय फैंस के लिए अच्‍छी खबर, गाबा में भारी बारिश ने बिगाड़ा ऑस्ट्रेलिया का गणित, भारत फॉलोऑन बचाने से सिर्फ 45 रन दूर

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को जोश हेजलवुड के रूप में बड़ा झटका, केएल राहुल शतक से चूके, चौथे दिन भारत लंच तक 167/6

IND vs AUS: लगातार ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद पर आउट होने से विराट कोहली पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा – अपने दिमाग…

IND vs AUS 3rd Test: जहां रचा था इतिहास वहीं ढेर हुई टीम इंडिया, गाबा टेस्ट बचाने के लिए अब भारत को करना होगा ये काम

IND vs AUS: गाबा में बारिश का कहर, ऑस्‍ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में भारत तीसरे दिन स्‍टंप तक 51/4, जानें आखिरी दो दिन के मौसम का हाल

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए गाबा से 5वें दिन को लेकर आ रही बुरी खबर, 8 अंकों का हो सकता है नुकसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.