गाबा टेस्ट में अब कितने ओवर बारिश से धुले
गाबा टेस्ट के पहले दिन से ही बारिश और कम रोशनी के चलते बार-बार खेल बाधित हो रहा है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां महज 13.2 ओवर ही खेल सकी थी तो दूसरे दिन बिन बाधा पूरा खेल हुआ था। वहीं, तीसरे दिन फिर बारिश ने खेल बिगाड़ा और चौथे दिन तो बारिश के चलते बार-बार मैच रोकना पड़ा। फिर आखिरी समय पर कम रोशनी के चलते खेल खत्म हो गया। एक दिन में 90 ओवर के हिसाब चार दिन में अधिकतम 360 ओवर फेंके जाने चाहिए थे, लेकिन इस दौरान सिर्फ 192 ओवर का खेल ही हो सका है। इस तरह करीबन दो दिन का खेल अब तक बारिश की भेंट चढ़ चुका है।
17 दिसंबर को ब्रिसबेन के मौसम का पूर्वानुमान
17 दिसंबर को ब्रिसबेन के गाबा में मौसम का पूर्वानुमान ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है। 5वें यानी आखिरी दिन के सुबह का सत्र बारिश से पूरी तरह धुलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 99 प्रतिशत संभावना जताई है। इसके साथ ही आंधी-तूफान के भी आसार हैं। हालांकि, सुबह के सत्र के धुलने के बाद शेष दिन मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इसका मतलब ये है कि कल सिर्फ दो सत्र होंगे। ऐसे में इस मैच के ड्रॉ होने के चांस बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट के बीच तगड़ा झटका, गाबा ही नहीं पूरी सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
पॉइंट्स टेबल में इस तरह 6 अंकों का होगा नुकसान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल के लिहाज से भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए ही ये टेस्ट बेहद अहम है। अगर कोई टीम टेस्ट जीतती है तो WTC की पॉइट्स टेबल में उसे 12 अंक मिलते हैं। वहीं मैच ड्रॉ होने की स्थिति में सिर्फ 8 अंक ही मिलते हैं और वे भी दोनों टीमों में 4-4 बांट दिए जाते हैं। बता दें कि WTC की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के 102 अंक हैं और भारत के 110 अंक हैं। अगर ये टेस्ट ड्रॉ होता है तो ऑस्ट्रेलिया को सीधे 8 अंक का नुकसान होगा, क्योंकि बारिश नहीं होने की स्थिति में वह मजबूती जीत की ओर बढ़ रहा था।