बुमराह ने दिए शुरुआती झटके
गाबा टेस्ट के आखिरी दिन के पहले सेशन में भारत की पारी 260 रन पर समाप्त हुई। इसके बाद बारिश के चलते पहले सेशन का काफी हिस्सा बारिश से धुल गया और इस कारण लंच भी जल्दी घोषित किया गया। लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में पहला झटका तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर महज 11 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (8) को क्लीन बोल्ड करके दिया। इसके बाद बुमराह ने 7वें ओवर की पहली गेंद पर मार्नस लाबुशेन को पंत के हाथों कैच कराकर दूसरा झटका दिया। फिर आकाशदीप ने अगले ही ओवर में नाथन मैकस्वीनी (4) को विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराकर तीसरा झटका दिया।
महज 33 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम आउट
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका 28 के स्कोर पर दसवें ओवर में आकाशदीप ने मिशेल मार्श (2) को पंत के हाथों के कैच कराकर दिया। इसके बाद 11वें ओवर की अंतिम गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट स्टीव स्मिथ (4) के रूप में मोहम्मद सिराज ने दिया। इस तरह महज 33 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई।
ऑस्ट्रेलिया ने 89 के स्कोर पर घोषित की दूसरी पारी
मोहम्मद सिराज ने अपना दूसरा विकेट ट्रैविस हेड (17) के रूप में लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को 60 के स्कोर पर 15वें ओवर में छठा झटका दिया। फिर जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस (22) को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया का 85 के स्कोर पर 18वें ओवर की पहली गेंद पर सातवां विकेट गिराया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाकर घोषित की है।
बारिश के चलते ड्रॉ हुआ गाबा टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया के 275 के लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के स्कोर बोर्ड पर 8 रन ही लगाए थे कि बारिश शुरू हो गई। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल 4-4 रन पर नाबाद थे। इसके बाद बारिश के चलते मैच का रिजल्ट आना मुश्किल लग रहा था। इस वजह से मैच रेफरी ने दोनों कप्तानों से बातचीत के बाद गाबा टेस्ट को ड्रॉ घोषित कर दिया।