scriptIND vs AUS: बारिश ने भारतीय टीम को बचाया, इन पांच बड़ी गलतियों के बावजूद ड्रॉ हुआ गाबा टेस्ट | India vs Australia 3rd test end up in draw due to rain 7 mistakes made by IND in Gaba test | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: बारिश ने भारतीय टीम को बचाया, इन पांच बड़ी गलतियों के बावजूद ड्रॉ हुआ गाबा टेस्ट

IND vs AUS 3rd test Match Report: इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद औसत रहा। बावजूद इसके भारत यह मैच हारने से बच गया। ऐसे में आइए नज़र डालते हैं टीम इंडिया की 5 बड़ी गलतियों पर।

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 05:50 pm

Siddharth Rai

Team india big mistake in Gabba 2024
Team india big mistake in Gabba 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये तीसरे टेस्ट मैच को पांचवें दिन बुधवार को भारत की दूसरी पारी में शुरु हुई बारिश के कारण ड्रा घोषित कर दिया गया। ट्रैविस हेड को उनके शानदार खेल के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवजा गया। इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीत कर बराबरी पर है।

संबंधित खबरें

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर मिली 185 रनों की बढ़त के बाद दूसरी पारी सात विकेट पर 89 रन पर घोषित कर भारत को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया के 275 रनों के लक्ष्य के जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 2.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए आठ रन बनाये थे कि तेज बारिश शुरु हो गई। चायकाल के समाप्त होने बावजूद हो रही हल्की बारिश के कारण अम्पायरों ने मैच को ड्रा घोषित कर दिया। इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद औसत रहा। बावजूद इसके भारत यह मैच हारने से बच गया। ऐसे में आइए नज़र डालते हैं टीम इंडिया की पांच बड़ी गलतियों पर –

भारतीय टीम की ओपनिंग बनी सिरदर्दी –

भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है। पर्थ टेस्ट के बाद यशस्वी जायसवाल एडीलेड और गाबा दोनों में फ्लॉप साबित हुए हैं। एडीलेड की पहली पारी में भारतीय सलामी जोड़ी ने ज़ीरो और दूसरी पारी में 12 रन की साझेदारी की थी। वहीं गाबा टेस्ट की पहली पारी में चार और दूसरी पारी में नाबाद 8 रन की साझेदारी की। भारत को इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली, जिसका उन्हें बाद में खामियाजा भुगतना पड़ा।

बुमराह के अलावा सब गेंदबाज फ्लॉप

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक लौटे ऐसे गेंदबाज हैं जो इस सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अबतक तीन मैचों में 10.90 की खतरनाक औसत से 21 विकेट झटके हैं। इस दौरान बुमराह ने दो बार पांच और एक बार चार विकेट का आंकड़ा छुआ है। उन्हें किसी अन्य भारतीय गेंदबाज का साथ नहीं मिला है। इसके बाद मोहम्मद सिराज का नाम आता है। इस सीरीज में सिराज ने अबतक मात्र 13 विकेट लिए हैं। सिराज मैदान पर अग्रेशन दिखाने के अलावा अपना काम अच्छी तरह करने में नाकाम हो रहे हैं।

रोहित की कप्तानी पर सवालिया निशान

रोहित शर्मा के वापस आने के बाद भारतीय टीम ने एक भी टेस्ट नहीं जीता है। एडीलेड टेस्ट ड्रा रहा था, वहीं गाबा में बारिश ने भारतीय टीम को बचा लिया। इसके अलावा गेंदबाजी के बदलाव और फील्डिंग को लेकर भी रोहित की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं।

मध्य क्रम का फ्लॉप शो जारी

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजरा को टीम से बाहर करने के बाद से भारतीय टीम का मध्य क्रम संघर्ष कर रहा है। रोहित शर्मा ने दो टेस्ट मैचों में अबतक मात्र 13 रन बनाए हैं। वहीं विकेट कीपर ऋषभ पंत और शुभमन गिल का बल्ला भी पूरी तरह से शांत हैं। ऐसे में फ्लॉप मिडिल ऑर्डर आने वाले मैचों में भारतीय टीम का सरदर्द बन सकता है।

रोहित की बैटिंग सवालिया निशान

कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शुरुआत में लय में दिखे और कुछ शानदार शॉट लगाए। लेकिन जल्द ही एडिलेड टेस्ट जैसी ही गलती दोहराते हुए उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। तेज गेंदबाज की एक शॉर्ट पिच गेंद पर कट शॉट खेलने के प्रयास में वह बैकफुट पर कैच थमा बैठे। रोहित के इस तरह आउट होने के बाद क्रिकेट विशेषज्ञ और फैंस ने उनके शॉट चयन और तकनीकी खामियों पर सवाल उठाए हैं। खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में उनकी अस्थिरता और जिम्मेदारी निभाने में असफलता पर चर्चा हो रही है। कई दिग्गजों का मानना है कि बतौर कप्तान रोहित को दबाव झेलते हुए अपनी भूमिका को बेहतर तरीके से निभाना होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: बारिश ने भारतीय टीम को बचाया, इन पांच बड़ी गलतियों के बावजूद ड्रॉ हुआ गाबा टेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो