केएल राहुल शतक से चूके
भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए थे। चौथे दिन लंच तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं। अब वह ऑस्ट्रेलिया से 278 रन पीछे है। चौथे दिन सुबह बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को जहां रोहित शर्मा (10) के रूप में पैट कमिंस ने पांचवा झटका 74 के स्कोर पर दिया तो छठा विकेट 141 के स्कोर पर केएल राहुल के रूप में गिरा। केएल राहुल 139 गेंदों पर 84 रन बनाकर शतक से चूक गए और नैथन लॉयन का शिकार बने। लंच तक जडेजा 41 और नितीश रेड्डी 9 रन पर नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया को जोश हेजलवुड के रूप में बड़ा झटका
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की चोट की समस्या अभी खत्म नहीं हुई है। दूसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद तीसरे टेस्ट में वापसी करने वाले हेजलवुड की चोट गाबा टेस्ट के चौथे दिन उभर आई। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए मैदान छोड़ना पड़ा। बताया जा रहा है कि हेजलवुड ने सुबह वार्म-अप के दौरान दर्द की शिकायत की और ड्रिंक्स ब्रेक में मैदान से बाहर जाने से पहले सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की।
ऑस्ट्रेलिया को खली जोश हेजलवुड की कमी
साइड स्ट्रेन के कारण एडिलेड में पिछला टेस्ट मैच मिस करने वाले हेजलवुड का ब्रिसबेन में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने वापसी करते ही अच्छा प्रदर्शन किया और शुरुआत में ही विराट कोहली का बेशकीमती विकेट हासिल कर लिया। हेजलवुड के चौथे दिन मैदान छोड़ने से ऑस्ट्रेलिया को उनकी कमी साफ खलती नजर आई जब केएल राहुल और जडेजा के बीच 67 रन की साझेदारी हो गई।