एडिलेड पहुंची टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट 295 रनों से जीता। इसके बाद टीम इंडिया कैनबरा में खेले गए दो दिवसीय डे-नाइट अभ्यास मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की और अब टीम कैनबरा से एडिलेड पहुंच गई। जहां भारत इस सीरीज का दूसरा टेस्ट खेलेगी। ये टेस्ट डे/नाइट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा।रिस्ट्रिक्टेड एरिया में पहुंच गए यशस्वी
कैनबरा से एडिलेड जाते समय एयरपोर्ट पर यशस्वी जायसवाल रिस्ट्रिक्टेड एरिया में पहुंच गए और एक शीशे के चैंबर में फंस गए। जिसके बाद शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने उनके मजे ले लिए। यशस्वी ने कहा कि वह फंस गए हैं। इस दौरान उनके चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई थीं। इस पर गिल ने कहा कि वहां लिखा है कि इधर नहीं जाना है। वहीं, रोहित बोले वो फंस गया। यह भी पढ़ें