क्रिकेट

IND vs AUS 2nd Test: आंधी-तूफान और बारिश बिगाड़ सकते हैं पिंक बॉल टेस्ट का मजा, एडिलेड के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट

IND vs AUS 2nd Test Weather and Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाना है। पिच क्यूरेटर डेमियन हॉफ का कहना है कि पहले दिन आंधी-तूफान और बारिश के कारण खेल खराब हो सकता है।

नई दिल्लीDec 04, 2024 / 03:28 pm

lokesh verma

IND vs AUS 2nd Test Weather and Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाना है। पिंक बॉल से खेले जाने वाले इस टेस्‍ट से पहले एडिलेड में धूप खिली हुई है। हालांकि, पिच क्यूरेटर डेमियन हॉफ का कहना है कि पहले दिन आंधी-तूफान और बारिश के कारण खेल खराब हो सकता है। हालांकि दूसरे दिन से मौसम साफ रहने की उम्मीद है। एडिलेड की प‍िच को लेकर क्यूरेटर ने पुष्टि की है कि वे पिच को बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में प‍िच का म‍िजाज कैसा ये देखने लायक होगा?

Adelaide Pitch Report

एडिलेड ओवल में 22 गज की पट्टी पर छह मिलीमीटर घास छोड़ी गई है, जो गुलाबी कूकाबुरा गेंद की स्थिति को बनाए रखने के लिए डे नाइट के टेस्ट में एक मानक अभ्यास है। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में अपने सभी सात गुलाबी गेंद वाले टेस्ट जीते हैं, जबकि भारत मार्च 2022 के बाद पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेल रहा है।

IND vs AUS 2nd Test Pitch Report:

हॉफ ने बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से आयोजित एक वर्चुअल इंटरेक्शन में आईएएनएस से कहा कि अभी, पहले गेम से दो दिन पहले ऐसा लग रहा है कि शुक्रवार को बारिश हो सकती है। पिछले कुछ हफ्तों में हमारे यहां कुछ बेमौसम बारिश हुई है। साथ ही आंधी- तूफान आने की भी आशंका है।
यह भी पढ़ें

एमएस धोनी से मैंने 10 साल से बात नहीं की… पढ़ें माही को लेकर हरभजन सिंह के बड़े खुलासे

उन्होंने आगे कहा कि यह थोड़ा हिट और मिस है, क्योंकि अभी दो अलग-अलग मॉडल हैं। एक के मुताबिक यह जल्दी आएगा और खेल के दौरान उतना बुरा नहीं होगा। दूसरा यह है कि यह दोपहर के दौरान अधिक हो सकता है। हम इंतजार करेंगे और देखेंगे, क्योंकि ऐसा लग रहा है कि शनिवार की सुबह मौसम साफ हो जाएगा। पहले दिन हम कुछ ओवर खो सकते हैं।
पिंक बॉल के टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बताता है कि गोधूलि के समय यहां बल्लेबाजों के सामने सबसे ज्यादा चुनौती आती है। गोधूलि का वह समय है जब पूरी तरह अंधेरे से पहले दिन की तेजी से ढलती रोशनी में कृत्रिम रोशनी के बीच बल्लेबाजों को गेंदबाजों का सामना करना चुनौतीपूर्ण लगता है।

#BGT2025 में अब तक

IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड ओवल क्यों है विराट कोहली का पसंदीदा ग्राउंड? यह जान हो जाएंगे हैरान

IND vs AUS: एडिलेड ओवल में भारतीय खिलाड़ियों से ‘दुर्व्यवहार’, BCCI ने अब लिया यह बड़ा फैसला

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट मैच में ओपनिंग पर टीम इंडिया ने ले लिया निर्णय, केएल राहुल का खुलासा

टेस्ट रैंकिंग के टॉप 2 पर इंग्लिश बल्लेबाज, करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे हैरी ब्रूक, जायसवाल को हुआ भारी नुकसान

IND vs AUS 2nd Test: आंधी-तूफान और बारिश बिगाड़ सकते हैं पिंक बॉल टेस्ट का मजा, एडिलेड के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट

IND vs AUS: विराट कोहली नहीं BGT में यह खिलाड़ी पूरे कर सकता है 10 हज़ार टेस्ट रन, 56.41 का है औसत

बांग्लादेश की विंडीज पर जीत के बाद WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या हुआ असर? जानें भारत के फाइनल में पहुंचने के 4 समीकरण

IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यशस्वी जायसवाल

नहीं शुरू हुआ वार्डों का परिसीमांकन, नए चकों को लेकर गाइडलाइन का इंतजार

शीशे के चैंबर में कैद हुए यशस्वी की उड़ी हवाइयां, फिर रोहित-शुभमन ने ऐसे लिए मजे, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे लोट-पोट

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS 2nd Test: आंधी-तूफान और बारिश बिगाड़ सकते हैं पिंक बॉल टेस्ट का मजा, एडिलेड के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.