scriptIND A vs UAE: अभिषेक शर्मा ने फिर मचाया कोहराम, 20 गेंदों में फिफ्टी ठोक भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया | ind a vs uae highlights T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 abhishek sharma fifty help india to beat uae to qualify for semifinal | Patrika News
क्रिकेट

IND A vs UAE: अभिषेक शर्मा ने फिर मचाया कोहराम, 20 गेंदों में फिफ्टी ठोक भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया

ACC Men’s T20 Emerging Teams Asia Cup 2024: इमर्जिंग एशिया कप 2024 के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने UAE को एकतरफा मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

नई दिल्लीOct 21, 2024 / 09:33 pm

Vivek Kumar Singh

Abhishek Sharma Fifty vs UAE
ACC Men’s T20 Emerging Teams Asia Cup 2024: इंडिया A ने सोमवार को इमर्जिंग एशिया कप 2024 के अपने दूसरे मुकाबले में UAE को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इंडिया A ने 108 रन के लक्ष्य को आसानी से 11वें ओवर में हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार पारी खेली और 24 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 4 छक्के और 5 चौके शामिल थे। भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी जीत है और वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। पहली बल्लेबाजी करते हुए UAE की टीम राहुल चोपड़ा के अर्धशतक की बदौलत 107 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। 108 रन के लक्ष्य को भारत A ने सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
इससे पहले अल अमेरात में UAE के कप्तान बासिल हमीद ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी शुरुआत खराब रही और अंशुल कंबोज ने पहले ही ओवर में मयंक कुमार को आउट कर दिया। दूसरे ओवर में आर्यंश शर्मा को वैभव अरोड़ा ने सिर्फ 1 रन पर चलता कर दिया। राहुल चोपड़ा ने एक छोर संभाला लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 107 रन पर ढेर हो गई। कप्तान बसीन हमीद ने 22 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका। रसिख दर सलाम ने 2 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए तो रनमदीप सिंह ने भी 2 सफलताएं अर्जीत कीं।

अभिषेक शर्मा ने विकेट भी झटके

अंशुल कंबोज, वैभव अरोड़ा, अभिषेक शर्मा और नेहाल वढ़ेरा को एक-एक सफलता मिली। 108 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय की शुरुआत अच्छी नहीं रही और प्रभसिमरन सिंह एक छक्का मारने के बाद बोल्ड हो गए। उसके बाद अभिषेक शर्मा ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर तबाही मचाई और तेजी से अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि उनके अर्धशतक के ठीक पहले कप्तान तिलक 21 रन बनाकर आउट हो गए। फिफ्टी के बाद अभिषेक भी चलते बने। इसके बाद आयूश बदोनी और नेहाल बढेरा ने कोई और झटका नहीं लगने दिया और भारत को लगातार दूसरी जीत दिला दी। टीम इंडिया अब अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND A vs UAE: अभिषेक शर्मा ने फिर मचाया कोहराम, 20 गेंदों में फिफ्टी ठोक भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया

ट्रेंडिंग वीडियो