scriptवर्ल्ड कप 2023: क्‍या आज इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के पहले मैच में बारिश बनेगी विलेन, जानें पिच और मौसम का हाल | icc mens cricket world cup 2023 england vs new zealand match ahmedabad weather updates and pitch report | Patrika News
क्रिकेट

वर्ल्ड कप 2023: क्‍या आज इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के पहले मैच में बारिश बनेगी विलेन, जानें पिच और मौसम का हाल

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आज 5 अक्‍टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। वर्ल्‍ड कप के कुछ वार्म अप मैच बारिश से धुल गए थे। ऐसे में क्‍या इस मैच में भी बारिश विलने बन सकती है? आइये जानें।

Oct 05, 2023 / 10:00 am

lokesh verma

icc-mens-cricket-world-cup-2023-england-vs-new-zealand-match-ahmedabad-weather-updates-and-pitch-report.jpg

वर्ल्ड कप 2023: क्‍या आज इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के पहले मैच में बारिश बनेगी विलेन।

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आज 5 अक्‍टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच से होने जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेले जाने वाले इस पहले मुकाबले में जहां न्‍यूजीलैंड पिछले विश्‍व कप की हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी तो वहीं इंग्‍लैंड इस बार भी जीत की उम्‍मीद के साथ मैदान पर उतरेगी। वर्ल्‍ड कप के कुछ वार्म अप मैच बारिश से धुल गए थे। ऐसे में क्‍या इस मैच में भी बारिश विलने बन सकती है? आइये इस मैच से पहले जानते हैं अहमदाबाद के मौसम के साथ नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम की पिच का हाल।

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज करने जा रही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। कीवी टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन जहां चोट के चलते पहले मैच से बाहर रहेंगे। वहीं, इंग्लैंड को स्‍टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के रूप में तगड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, बेन स्टोक्स को हिप इंजरी हुई है। इस कारण वह भी आज का मुकाबला मिस कर सकते हैं।

अहमदाबाद के मौसम का हाल

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के मैच को देखते हुए अहमदाबाद के मौसम की बात करें तो आज 5 अक्टूबर को दिन भर धूप खिलने की उम्मीद है। आज अहमदाबाद में बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं, न्‍यूनतम तापमान 23 डिग्री तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। जबकि ह्यूमिडिटी 57-64 प्रतिशत के रहने का पूर्वानुमान है। मैच के दौरान करीब 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

यह भी पढ़ें

वर्ल्ड कप 2023 से एक दिन पहले विराट कोहली ने हाथ खड़े कर चौंकाया



नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां हमेशा से बल्लेबाजों को मदद मिलती रही है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज भी कुछ ऐसा ही होने की उम्‍मीद है। हालांकि विकेट पर अच्छा उछाल रहने के कारण नई गेंद से सीम गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी। जबकि स्पिनर गेंदबाजी को कड़ी मेहनत करनी होगी। डे-नाइट मैच में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ओस का लाभ मिल सकता है।

यह भी पढ़ें

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला आज, महिलाओं को फ्री एंट्री का ऐलान

Hindi News / Sports / Cricket News / वर्ल्ड कप 2023: क्‍या आज इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के पहले मैच में बारिश बनेगी विलेन, जानें पिच और मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो