scriptवर्ल्‍ड कप की टीम से बाहर होने पर हैरी ब्रूक ने द हंड्रेड में बल्‍ले से बरपाया कहर, ठोका टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक | harry brook smashes fastest century in the hundred 2023 after out of odi world cup 2023 england team | Patrika News
क्रिकेट

वर्ल्‍ड कप की टीम से बाहर होने पर हैरी ब्रूक ने द हंड्रेड में बल्‍ले से बरपाया कहर, ठोका टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक

The Hundred 2023 : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप की टीम से बाहर होने के बाद हैरी ब्रूक ने द हंड्रेड विस्‍फोटक शतकीय पारी खेलते हुए इंग्‍लैंड के सेलेक्‍टर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है। इसके साथ ही वह 100 गेंदों के टूर्नामेंट द हंड्रेड के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

Aug 23, 2023 / 12:59 pm

lokesh verma

harry-brook-smashes-fastest-century-in-the-hundred-2023-after-out-of-odi-world-cup-2023-england-team.jpg

वर्ल्‍ड कप की टीम से बाहर होने पर हैरी ब्रूक ने द हंड्रेड में बरपाया कहर, ठोका टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक।

Harry Brook Century in The Hundred 2023 : भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए हाल ही में इंग्लैंड की संभावित टीम की घोषणा की गई थी। जिसमें वनडे से संन्‍यास ले चुके बेन स्‍टोक्‍स का नाम तो शामिल किया गया, लेकिन हैरी ब्रूक को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया। वर्ल्‍ड कप की टीम से बाहर होने के बाद हैरी ब्रूक ने द हंड्रेड विस्‍फोटक शतकीय पारी खेलते हुए सेलेक्‍टर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है। इसके साथ ही वह 100 गेंदों के टूर्नामेंट द हंड्रेड के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड 2023 लीग का 30वां मुकाबला वेल्श फायर और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच हुआ। सुपरचार्जर्स की टीम उस समय संकट में आ गई, जब उसने महज 10 रनों के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए। इसके बाद हैरी ब्रूक संकटमोचक बनकर क्रीज पर उतरे और आते ही गेंदबाजों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया। ब्रूक ने महज 42 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन की शतकीय पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम हार गई।

अर्धशतक के बाद शतक तक पहुंचने के लिए खेली महज 17 गेंद

सुपरचार्जर्स की ओर से 9 खिलाडि़यों ने बल्लेबाजी की और सिर्फ दो ही 10 से ऊपर का स्कोर कर सके। इससे पता चलता है कि हैरी ब्रूक ने कितने साहसी तरीके से पारी खेली। एक छोर पर हैरी ब्रूक विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी कर रहे थे तो दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे। हैरी ब्रूक ने 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और शतक तक पहुंचने के लिए महज 17 गेंद और खेलीं।

यह भी पढ़ें

आज क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत, टीम इंडिया में हो सकते हैं ये 3 बड़े बदलाव



द हंड्रेड में शतक लगाने वाले ब्रूक तीसरे बल्‍लेबाज

हैरी ब्रूक ने 41 गेंदों में शतक लगाया है, जो कि द हंड्रेड के इतिहास में सबसे तेज है। ब्रूक विल जैक्स और विल स्मीड के बाद इस लीग में शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। उनके इस शानदार शतक के बाद फैंस उन्‍हें वर्ल्‍ड कप की टीम में नहीं रखने को लेकर इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड की भी आलोचना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

हीथ स्ट्रीक की कैंसर से मौत की अफवाह, हेनरी ओलंगा ने की जीवित होने की पुष्टि

Hindi News / Sports / Cricket News / वर्ल्‍ड कप की टीम से बाहर होने पर हैरी ब्रूक ने द हंड्रेड में बल्‍ले से बरपाया कहर, ठोका टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक

ट्रेंडिंग वीडियो