इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड 2023 लीग का 30वां मुकाबला वेल्श फायर और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच हुआ। सुपरचार्जर्स की टीम उस समय संकट में आ गई, जब उसने महज 10 रनों के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए। इसके बाद हैरी ब्रूक संकटमोचक बनकर क्रीज पर उतरे और आते ही गेंदबाजों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया। ब्रूक ने महज 42 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन की शतकीय पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम हार गई।
अर्धशतक के बाद शतक तक पहुंचने के लिए खेली महज 17 गेंद
सुपरचार्जर्स की ओर से 9 खिलाडि़यों ने बल्लेबाजी की और सिर्फ दो ही 10 से ऊपर का स्कोर कर सके। इससे पता चलता है कि हैरी ब्रूक ने कितने साहसी तरीके से पारी खेली। एक छोर पर हैरी ब्रूक विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे थे तो दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे। हैरी ब्रूक ने 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और शतक तक पहुंचने के लिए महज 17 गेंद और खेलीं।
आज क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत, टीम इंडिया में हो सकते हैं ये 3 बड़े बदलाव
द हंड्रेड में शतक लगाने वाले ब्रूक तीसरे बल्लेबाज
हैरी ब्रूक ने 41 गेंदों में शतक लगाया है, जो कि द हंड्रेड के इतिहास में सबसे तेज है। ब्रूक विल जैक्स और विल स्मीड के बाद इस लीग में शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। उनके इस शानदार शतक के बाद फैंस उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में नहीं रखने को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की भी आलोचना कर रहे हैं।