scriptमुंबई इंडियंस ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा था, अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गदर मचा रहा यह स्पिनर | Ghazanfar five-for leads Afghanistan to ODI series win over below-par Zimbabwe | Patrika News
क्रिकेट

मुंबई इंडियंस ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा था, अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गदर मचा रहा यह स्पिनर

पहले बल्लेबाजी करते हुये जिम्बाब्वे की पारी 30.1 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गयी। मेजबान टीम की ओर से शॉन विलियम्स (60) ही अफगानी गेंदबाजों का कुछ हद तक सामना कर सके।

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 02:50 pm

Siddharth Rai

Afghanistan vs Zimbabwe ODI series: ए एम ग़ज़नफ़र (33 रन पर पांच विकेट) और राशिद खान (38 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से अफगानिस्तान ने शनिवार को जिम्बाब्वे को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हरा कर तीन मैचों की एक दिवसीय श्रंखला पर 2-0 से कब्जा कर लिया।

संबंधित खबरें

पहले बल्लेबाजी करते हुये जिम्बाब्वे की पारी 30.1 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गयी। मेजबान टीम की ओर से शॉन विलियम्स (60) ही अफगानी गेंदबाजों का कुछ हद तक सामना कर सके। उनके अलावा बेन करन (12) और रिचर्ड एन्गरावा (10) ही दहाई के अंक तक पहुंचने में सफल हो सके।
जीत के लिये 128 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुये सेदिक़ुल्लाह अटल (52) और अब्दुल मलिक (29) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 18.3 ओवर में 84 रन जोड़ दिये। दोनो के आउट होने के बाद रहमत शाह (17 नाबाद) और हशमतउल्लाह शहीदी (20 नाबाद) ने जीत दिला कर ही दम लिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / मुंबई इंडियंस ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा था, अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गदर मचा रहा यह स्पिनर

ट्रेंडिंग वीडियो