इस मैच में केरला के कप्तान सचिन बेबी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने तूफानी शुरुआत करते हुए केरला के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाजी करने उतरे गौतम गंभीर और उन्मुक्त चन्द ने पहले विकेट के लिए 172 रन जोड़े। गंभीर ने 104 गेंदों में चार सिक्स और 18 चौकों की मदद से 151 रन ठोके। कोई भी गेंदबाज गंभीर को आउट नहीं कर पाया। गंभीर 151 रन बनाकर रिटायर हो गए। उन्मुक्त ने 88 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 69 रन बनाए। ध्रुव शोरे ने शानदार अर्धशतक लगाया हालांकि वे मात्र एक रन से अपने शतक से चूक गए। ध्रुव ने 69 गेंदों में चार सिक्स और 7 चौकों की मदद से 99 रन बनाए। वहीं प्रंसु विजयन ने नाबाद 48 रन बनाए।
दिल्ली ने निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट खोकर 392 रन बनाए हैं। केरल की तरफ से विनूप शीला ने एक और जगदीश ने एक विकेट चटकाए हैं। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की शुरुआत बेहद ख़राब रही। केरल ने अरुण कार्तिक और फेरारिओ के रूप में दो विकेट जल्द खो दिए। खबर लिखे जाने तक केरल ने 23 ओवर में तीन विकेट खोकर 120 रन बनाए हैं। क्रीज़ पर संजू सेमसन (47) और जगदीश (18) रन बनाकर खेल रहे हैं। दिल्ली के लिए नवदीप सैनी ने दो विकेट और पवन नेगी ने एक विकेट चटकाए हैं।