बाबर ने अपनी इस पारी की मदद से अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 4192 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में 4188 रन बनाए है और वे इस फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं।
अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
4231 रन – रोहित शर्मा (140.89 स्ट्राइक रेट)
4192 रन – बाबर आजम (129.27 स्ट्राइक रेट)
4188 रन – विराट कोहली (137.04 स्ट्राइक रेट)
3655 रन – पॉल स्टर्लिंग (134.87 स्ट्राइक रेट)
3531 रन – मार्टिन गुप्टिल (135.70 स्ट्राइक रेट)
3389 रन – जोस बटलर (147.02 स्ट्राइक रेट)
3329 रन – मोहम्मद रिजवान (125.71 स्ट्राइक रेट)
अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन पूर्व भारतीय टी20 कप्तान रोहित शर्मा के हैं। शर्मा ने 159 मैच की 151 पारियों में 31.34 की औसत से 4231 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 32 अर्धशतक भी लगाए हैं। बाबर के पास अगले मैच में रोहित को पीछे छोड़ने का मौका होगा।