scriptEngland Squad For Champions Trophy 2025: अचानक इस टेस्ट प्लेयर को इंग्लैंड ने दी वनडे टीम में जगह, सैम करन को कर दिया बाहर | england sqaud for champions trophy 2025 joe root comes in after icc cricket world cup 2023 sam curran out | Patrika News
क्रिकेट

England Squad For Champions Trophy 2025: अचानक इस टेस्ट प्लेयर को इंग्लैंड ने दी वनडे टीम में जगह, सैम करन को कर दिया बाहर

England Squad For Champions Trophy 2025: हाईब्रिड मॉडल में खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड ने सबसे पहले अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 06:04 pm

Vivek Kumar Singh

England ODI Squad for Champions Trophy 2025

England ODI Squad for Champions Trophy 2025

England Sqaud For Champions Trophy 2025: 7 साल बाद आयोजित होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। आखिरी बार यह टूर्नामेंट इंग्लैंड में ही खेला गया था, जहां पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था। अब इस बार पाकिस्तान इस टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा है लेकिन भारत के मुकाबले पाकिस्तान में नहीं खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया और जो रूट की सालभर बाद टीम में वापसी हो गई। इस दौरान सैम करन को झटका दिया और उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।

संबंधित खबरें

जो रूट ने वनडे में 47.60 की औसत से रन बनाए हैं। वह भारत में आयोजित 2023 वनडे विश्व कप के बाद पहली बार 50 ओवर की टीम में वापसी कर रहे हैं। रूट को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया है। लेग स्पिनर रेहान अहमद को ट्रैवलिंग रिजर्व के टी20 मैचों में शामिल किया गया है। के लिए शामिल किया गया है। तेज गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, साकिब महमूद और जेमी ओवरटन शामिल हैं, जबकि सैम करन और रीस टॉपली को बाहर रखा गया है।
इंग्लैंड को 22 जनवरी से 2 फरवरी तक कोलकाता, चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में भारत के खिलाफ पांच टी20 मैच खेलने हैं। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 6-12 फरवरी तक नागपुर, कटक और अहमदाबाद में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम की घोषणा अभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी ) द्वारा की जानी है। यह इंग्लैंड का पहला दौरा और टूर्नामेंट होगा, जिसमें हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम सफ़ेद-बॉल कोच के रूप में शामिल होंगे। टी20 टीम 17 जनवरी को भारत के लिए रवाना होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड की टीम

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड।

Hindi News / Sports / Cricket News / England Squad For Champions Trophy 2025: अचानक इस टेस्ट प्लेयर को इंग्लैंड ने दी वनडे टीम में जगह, सैम करन को कर दिया बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो