भारत से आगे निकला इंग्लैंड
भारत की बात करें तो उसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कुल 53 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें से 31 में जीत हासिल की है तो 17 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि भारत के कुल 5 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं, इंग्लैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कुल 64 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें से 32 मैच में जीत हासिल की है तो 24 में हार का मुंह देखना पड़ा है। जबकि 8 मैच ड्रा रहे हैं।
भारत और इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर
भारत और इंग्लैंड को छोड़कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कोई टीम 30 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर है, जिसने अभी तक 29 टेस्ट मैच ही जीते हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम अभी तक डब्ल्यूटीसी के इतिहास में सिर्फ 18-18 टेस्ट मैच ही जीत सकी हैं।
साउथ अफ्रीका के पास न्यूजीलैंड को पछाड़ने का मौका
साउथ अफ्रीका के पास अब डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा मैच जीतने का मौका है, वह श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर न्यूजीलैंड को पछाड़ सकती है।