श्रीलंका की टीम में लगभग बाहर हो चुकी है। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार के कगार पर खड़ी है। साउथ अफ्रीका अगर अगले दोनों मुकाबले पाकिस्तान के खिलाफ हार जाती है और अगले भारतीय टीम अगले तीन में से एक टेस्ट हार जाए और 2 जीत ले लेकिन श्रीलंका अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दे तो श्रीलंका के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ जाएगी। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके घर में पाकिस्तान का जीतना मुश्किल है। ऐसे में श्रीलंका की टीम भी लगभग वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल की रेस से बाहर ही मानी जा रही है।
लगातार तीसरा WTC Final खेलेगी टीम इंडिया?
साउथ अफ्रीका अगर पाकिस्तान के खिलाफ दोनों टेस्ट जीत लेती है और श्रीलंका की टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया हरा भी देती है तो भी वे फाइनल में नहीं पहुंचेंगे। भारतीय टीम के पास अब ज्यादा मौके नहीं बचे हैं। टीम इंडिया के लिए समीकरण साफ है। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल की रेस में शामिल तीनों टीमों का काम आसान कर दिया है। अब भारत को ऑस्ट्रेलिया में 2 मैच और जीतने हैं और अगर वे ऐसा करने में सफल होते हैं तो टीम इंडिया लगातार तीसरी बार फाइनल खेलती हुई नजर आएगी।