scriptIND vs AUS: खराब तेज गेंदबाजी से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, पिछले 5 मैचों के आंकड़े दे रहे गवाही | Team India's tension increased due to poor fast bowling in Border-Gavaskar Trophy | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: खराब तेज गेंदबाजी से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, पिछले 5 मैचों के आंकड़े दे रहे गवाही

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में खराब तेज गेंदबाजी से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी है। इस सीरीज के मौजूद भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर अन्‍य कोई गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सका है। ऐसे में वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के लिहाज से महत्‍वपूर्ण इस सीरीज को जीतना बेहद कठिन नजर आ रहा है।

नई दिल्लीDec 11, 2024 / 08:48 am

lokesh verma

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद भले ही भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना हो रही है, लेकिन टीम की खराब तेज गेंदबाजी ने भी कोच गौतम गंभीर और टीम प्रबंधन की परेशानी बढ़ा दी है। पिछले पांच टेस्ट मैचों में भारत को चार में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी। यदि पिछले चार टेस्ट मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य पेसरों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अकेले बुमराह के दम पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसे सीरीज जीतेगी?

सिराज की खराब फॉर्म, रन लुटा रहे

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह के बाद सबसे अनुभवी मोहम्मद सिराज हैं, लेकिन वो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैच में भले ही 9 विकेट लिए हैं, लेकिन वह शीर्ष बल्लेबाजों को आउट करने में विफल हो रहे हैं। इसके अलावा, वह रन भी काफी खर्च कर रहे हैं और पिछले दो टेस्ट में उनका औसत काफी खराब रहा है।

हर्षित, आकाशदीप और नीतीश के पास 9 टेस्ट का अनुभव

भारतीय टीम के गेंदबाजी आक्रामण में शामिल हर्षित राणा, आकाशदीप और नीतीश कुमार रेड्डी के पास सिर्फ 9 टेस्ट मैचों का अनुभव है। हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही टेस्ट पदार्पण किया।

हर्षित राणा के एडिलेड में नहीं ले सके कोई विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने चार विकेट चटकाए लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में वह एक भी विकेट नहीं ले सके। उनमे निरंतरता की कमी दिखी।

नीतीश की गेंदबाजी में अभी धार नहीं दिखी

नीतीश ने दो टेस्ट में सिर्फ दो विकेट लिए। उनकी गेंदबाजी में अभी धार नहीं दिखी है। इस कारण टीम इंडिया को चौथे पेसर की काफी कमी खल रही है।

आकाशदीप पुरानी गेंद से करते हैं संघर्ष

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभी आकाशदीप को मौका नहीं मिला है। उम्मीद है कि वह तीसरे टेस्ट में खेलेंगे। वह नई गेंद से तो विकेट लेते हैं लेकिन पुरानी गेंद से संघर्ष करते हैं। अपने पिछले दो टेस्‍ट में वह सिर्फ एक विकेट ले सके हैं।

मोहम्मद शमी की कमी खल रही

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी की काफी कमी खल रही है। शमी चोट से उबर रहे हैं और पिछले एक साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं। मैच फिटनेस हासिल करने के लिए शमी फिलहाल घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया जाने पर संशय

शमी भले ही घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन वह अभी टेस्ट मैच खेलने के लिए फिट नहीं हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने हाल में कहा था कि शमी के साथ हम कोई जोखिम नहीं उठा सकते। उनके लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे के दरवाजे खुले हैं लेकिन हम चाहते हैं कि वह पूरी तरह फिट होने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलें। 

चोट के डर से बुमराह ने नहीं की ट्रेनिंग

एडिलेड. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेलना है। हालांकि टीम अभी ब्रिस्बेन नहीं पहुंची है और एडिलेड में भी अभ्यास कर रही है। हालांकि टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ट्रेनिंग से दूर ही रहे। एक रिपोर्ट के तहत, टीम प्रबंधन बुमराह को वर्कलोड से बचाना चाहता है और इस कारण उन्हें ट्रेनिंग से विश्राम दिया गया है। भारतीय टीम जल्द ही ब्रिस्बेन के लिए रवाना होगी।

बॉक्सिंग डे का पहला दिन रहेगा हाउसफुल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर से सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेलने के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उतरेगी। रिपोर्ट के तहत, इस टेस्ट मैच का पहला दिन हाउसफुल रहेगा, क्योंकि सभी टिकट बिक चुके हैं। स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 80 हजार है। 24 दिसंबर को कुछ सार्वजनिक टिकटों की अंतिम रिलीज की संभावना है, जो गैर-सदस्यों के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी सीट पाने का आखिरी मौका है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: खराब तेज गेंदबाजी से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, पिछले 5 मैचों के आंकड़े दे रहे गवाही

ट्रेंडिंग वीडियो