साउथ दिल्ली के मिली धमाकेदार शुरुआत
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य और सार्थक रे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत उन्होंने पावरप्ले में 73 रन बनाए। 26 गेंदों पर 41 रन बनाने वाले रे को सातवें ओवर में शिवम शर्मा ने कैच एंड बोल्ड कर दिया, जबकि आर्य ने 12वें ओवर में 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी ओवर में, कप्तान आयुष बदोनी ने अंकित भड़ाना के ओवर में लगातार चार छक्के जड़े, जिससे टीम का कुल स्कोर 140/1 हो गया। आर्य 30 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 57 रन बनाने के बाद अगले ओवर में शर्मा की गेंद पर अर्पित राणा के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद ध्रुव सिंह सस्ते में आउट हो गए, जबकि बदोनी ने 14वें ओवर में 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। साउथ दिल्ली को आखिरी दो ओवरों में 13 रन की जरूरत थी। विजन पंचाल और दिग्वेश राठी ने शानदार खेल दिखाया और पांच गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले पुरानी दिल्ली 6 को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया गया और तीसरे ओवर में मंजीत के आउट होने से उसे शुरुआती झटका लगा। दिविज मेहरा ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार को सफलता दिलाई, जब कुंवर बिधूड़ी ने शॉर्ट थर्ड मैन के पास तेज डाइविंग कैच लपका। शुरुआती झटके के बावजूद, अर्पित राणा और स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पारी को संभाला और पावरप्ले के अंत तक पुरानी दिल्ली 6 को 58/1 पर पहुंचा दिया।
पंत का नहीं दिखा पुराना तेवर
राणा ने 11वें ओवर में 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और पंत के साथ मिलकर टीम को 13वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। हालांकि, राणा बदोनी के उसी ओवर में आउट हो गए। इसके तुरंत बाद पंत भी 32 गेंदों पर 35 रन बनाकर 15वें ओवर में कुंवर बिधूड़ी की गेंद पर आउट हो गए। 15 ओवर के बाद जब पुरानी दिल्ली 6 का स्कोर 129/3 था, तब वंश बेदी और ललित यादव ने गति बढ़ा दी और डेथ ओवरों में ताबड़तोड़ चौके लगाते हुए 34 गेंदों पर 79 रन जोड़ दिए। जिसकी बदौलत पुरानी दिल्ली 6 ने निर्धारित 20 ओवरों में 197 का स्कोर खड़ा किया।