धोनी ने पुणे में खरीदा नया घर, 9 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल
कार्तिक के बैट से रोहित ने लगाया था अर्धशतक
कार्तिक ने कुछ समय पहले मीडिया से अपने कॅरियर का एक अहम वाकया शेयर करते हुए बताया था कि रोहित शर्मा ने मेरे उस बैट से टी20 में अंतरराष्ट्रीय कॅरियर का पहला अर्धशतक लगाया था, जिससे मैं रन बनाने में सफल नहीं हो सका था। यह वाकया वर्ष 2007 वर्ल्ड कप का है। उन्होंने बताया कि मेरे पास एक बैट था जिससे मैं रन बनाने में सफल नहीं रहा था। वर्ल्ड कप के दौरान मैंने रोहित से कहा था कि यह बैट बहुत मनहूस हैं, तो रोहित ने कहा कि मुझे दे दो और उस दौरान रोहित ने इसी बैट से टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली थी।
भारत को अंडर 19 विश्वकप जिताने वाले स्मित पटेल ने लिया सन्यास, अब दूसरे देश के लिए खेलेंगे
40 गेंद में बनाए थे 50 रन
यह वाकया 2007 टी20 वर्ल्ड कप का है। इस दौरान रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया था। यह मुकाबला किंग्समीड, डरबन में खेला इस मैच में रोहित ने 40 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी। मुझे इस बात का गर्व है। इस मैच को भारत ने 37 रन से जीत लिया था। रोहित शर्मा को अपनी इस शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया था।