जब Dinesh karthikDinesh karthik असंभव को संभव कर दिखाया –
बता दें कि साल 2018 में निदहास ट्रॉफी (Nidahas Trophy 2018) की एक ट्राई सीरीज खेली गई थी। जिसमें भारत के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश भी शामिल थे। इस सीरीज का फाइनल मुकाबला कोलंबो में खेला गया। इस मैच में असंभव से दिखने वाले कारनामे को दिनेश कार्तिक ने संभव कर दिखाया। हुआ यूं कि बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। भारत भारत का स्कोर 18 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन था। शिखर धवन, सुरेश रैना, केएल राहुल, रोहित शर्मा, मनीष पांडे जैसे दिग्गज बल्लेबाज आउट हो चुके थे।
भारत को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 34 रनों की आवश्यकता थी। दिनेश कार्तिक ने 19 ओवर में रुबेल हुसैन पर चौकों और छ’क्कों की बारिश करते हुए 22 रन बटोरे और आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की आवश्यकता थी। लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे विजय शंकर काफी ज्यादा परेशान दिखे। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए 5 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन दिनेश कार्तिक ने डीप मिडऑफ पर छ’क्का लगाकर रोमांचक तरीके से इस मैच को भारत को जीता दिया। मैच में कार्तिक ने 8 गेंदों में 29 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी के लिए दिनेश कार्तिक को आज भी याद किया जाता है। देखें इस पारी का शानदार वीडियो
ऐसा रहा Dinesh karthik का क्रिकेट करियर –
दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल दिखाया है। उन्होंने 26 टेस्ट मैच खेलते हुए 1025 रन बनाए हैं, टेस्ट में वह एक शतक लगाने में भी कामयाब रहे। वहीं 94 वनडे क्रिकेट मुकाबले में 30.21 की औसत से 1752 रन बनाए हैं, वनडे में कार्तिक ने कुल 9 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं 32 T20 मुकाबलों में 33.25 की औसत से 399 रन बनाए हैं, टी ट्वेंटी में कार्तिक का हाईएस्ट स्कोर 48 रन रहा
ये भी पढ़ें – IPL 2022: इन तीन खिलाड़ियों ने लगाए IPL 2022 में सबसे तेज अर्धशतक