टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने अभिनव मनोहर के नाबाद अर्द्धशतक (56 रन, 34 गेंद) से निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए। वहीं, 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा की टीम श्रेयस गोपाल की अगुआई में लड़खड़ा गई, जिन्होंने पहले सलामी बल्लेबाज शाश्वत रावत (63 रन, 37 गेंद) और फिर क्रुणाल (0) और हार्दिक पंड्या (0) को आउट किया।
पढ़ें:
WTC FINAL 2025: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को ICC ने दिया तगड़ा झटका, इस टीम का टूट सकता है WTC फाइनल में खेलने का सपना श्रेयस गोपाल की यह हैट्रिक 11वें ओवर में आई। उन्होंने पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने चौथा विकेट भी लिया, जब उनकी गेंद पर ने मयंक अग्रवाल ने भानु पनिया का कैच लपका। हालाकि लेग ब्रेक गेंदबाज की करिश्माई गेंदबाज के बावजूद बड़ौदा 7 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही।
आईपीएल ऑक्शन 2025 में 31 वर्षीय श्रेयस गोपाल को 30 लाख के बेस प्राइस पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने साथ जोड़ा है। श्रेयस गोपाल इस घरेलू सत्र में वे अच्छे लय में दिख रहे हैं। उन्होंने अब तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 विकेट लिए हैं। पिछले महीने उन्होंने कर्नाटक को 2024-25 रणजी ट्रॉफी सत्र की पहली जीत दिलाने में मदद की थी।
यह भी पढ़ें:
सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की तूफानी बल्लेबाजी, दोनों के बीच 66 गेंदों में 160 रन की हुई साझेदारी IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए ले चुके हैं हैट्रिक
श्रेयर गोपाल आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए हैट्रिक विकेट चटका चुके हैं। तब उन्होंने बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन की राह दिखाई थी। वहीं, ईरानी कप 2014 में शेष भारत के खिलाफ इतिहास रचा था, उस वक्त वह टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।