scriptIPL 2023: 16.25 करोड़ में बिकने वाला खिलाड़ी बोला, IPL से ज्यादा ये है जरूरी, धोनी हो सकते हैं निराश | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2023: 16.25 करोड़ में बिकने वाला खिलाड़ी बोला, IPL से ज्यादा ये है जरूरी, धोनी हो सकते हैं निराश

Ben Stokes On IPL 2023 : इस खिलाड़ी को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल करने के लिए CSK ने 16.25 करोड खर्च किया। लेकिन जैसा बयान इस खिलाड़ी ने दिया है, वह धोनी सहित पूरे सीएसके मैनेजमेंट को पसंद नहीं आएगा।

Apr 08, 2023 / 12:26 pm

Paritosh Shahi

stokes_dhoni.jpg

Ben Stokes On ipl 2023 : इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स में अब तक इस सीजन केवल 6 गेंदे फेंकी है और वह इस बात से खुश हैं कि बिना किसी दर्द के वह गेंदबाजी कर पाए| बेन स्टोक्स ने कहा यह उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन का फल है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बिना किसी दर्द के 6 गेंदें डाल पाए और वह कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते| क्योंकि उनका लक्ष्य आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं बल्कि 2023 एशेज सीरीज में इंग्लैंड की ओर से चौथे तेज गेंदबाज के रूप में खुद को तैयार करना है| बेन स्टोक्स का यह कथन सीएसके के लिए निश्चित ही निराश करने वाला है| क्योंकि आईपीएल 2023 की नीलामी में सीएसके ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था, ताकि बेन स्टोक्स पूरे सीजन एक ऑलराउंडर के तौर पर खेले| लेकिन अब यह साफ हो गया है कि बेन स्टोक्स सीएसके की टीम में बतौर बल्लेबाज ही जुड़े रहेंगे|


मुख्य प्राथमिकता एशेज में चौथे सीमर के रूप में खुद को तैयार करना है – बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स ने अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा- यह साल मेरे लिए काफी दुखद रहा है, क्योंकि मैंने घुटने की समस्या के साथ गेंदबाजी की, मैं अपनी टीम के लिए चौथे सीमर के रूप में अपनी भूमिका निभाने में सक्षम नहीं हो पाया, जो मेरे लिए बेहद निराश करने वाला था| मैं फिलहाल बिना किसी दर्द की गेंदबाजी कर पाने में सक्षम हूं जो बहुत अच्छी बात है| मेरी मुख्य प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि मैं इंग्लैंड के लिए एशेज 2023 में चौथी तेज गेंदबाज के रूप में अपनी भूमिका निभा सकूं|

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे महंगे ऑलराउंडर ने चेपॉक में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ केवल 1 ओवर फेंका और 18 रन लुटा दिए| बेन स्टोक्स उस मैच में बिल्कुल लय में नहीं दिखे और अब तक बल्लेबाजी के जितने मौके उन्हें मिले हैं उसमें भी कोई खास कारनामा उन्होंने नहीं किया है|

यह भी पढ़ें

पहले भारतीय टीम से छुट्टी, कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर निकाला, इस खिलाड़ी का IPL करियर भी खतरे में


धोनी हो सकते हैं निराश

जब बेन स्टोक्स चेन्नई में शामिल हुए थे तब पूरी चेन्नई मैनेजमेंट खुश थी| सब को यह लग रहा था कि बेन स्टोक्स के रूप में चेन्नई की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत होगी| बेन स्टोक्स सीएसके के लिए अपना 100% देंगे| जिस तरह की गेंदबाजी यूनिट अभी चेन्नई सुपर किंग्स की है उसे देखते हुए यह लगता है कि बेन स्टोक्स का घर आगामी मैचों में गेंदबाज नहीं करेंगे तो जबकि बल्लेबाज चेन्नई की गेंदबाजी की धुनाई करते रहेंगे|

चेन्नई की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की अगर तुलना करें तो बल्लेबाजी क्रम चेन्नई की बेहद मजबूत है| लेकिन गेंदबाजी विभाग में चेन्नई के पास कोई बड़ा नाम नहीं है, ऐसे में बेन स्टोक्स का यह बयान धोनी को जरूर दुख पहुंचाएगा|

यह भी पढ़ें

यह खिलाड़ी भारत को वर्ल्ड कप दिला सकता है, रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी

Hindi News/ Sports / Cricket News / IPL 2023: 16.25 करोड़ में बिकने वाला खिलाड़ी बोला, IPL से ज्यादा ये है जरूरी, धोनी हो सकते हैं निराश

ट्रेंडिंग वीडियो