दरअसल, 29 वर्षीय इस क्रिकेटर का नाम केसी करियप्पा है, जो कि नगसंद्र के रमैया लेआउट में रहता है। केसी ने बगलागुंटे पुलिस थाने में दी शिाकायत में बताया कि उसकी कोडागु की रहने वाल 24 वर्षीय लड़की से दोस्ती हो गई थी। मुलाकातों का दौर बढ़ा तो दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन, जब उसे पता चला कि लड़की शराब की एडिक्ट है तो उसने रिश्ता तोड़ लिया।
हालांकि उसने शराब छोड़ने के लिए मनाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह नहीं मानी। केसी ने आरोप लगाया कि अब वह खुद आत्महत्या कर मेरे नाम सुसाइड नोट छोड़कर क्रिकेट करियर को बर्बाद करने की धमकी दे रही है। इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि करियप्पा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
गर्लफ्रेंड ने एक साल पहले दर्ज कराई थी शिकायत
बता दें कि इससे पहले 31 दिसंबर 2022 को लड़की ने भी केसी करियप्पा के खिलाफ बगलागुंटे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लड़की ने आरोप लगाया था कि पहले उससे संबंध बनाए गए और फिर सितंबर 2022 में उसको गोलियां खिलाकर जबरन गर्भपात करा दिया।
दिव्या ने टीओआई को बताया कि केसी ने उन्हें मामले को दबाने के लिए कहा कि वह मुझसे शादी करेंगे। जब मैंने कोई सबूत नहीं दिया तो पुलिस ने बी रिपोर्ट दर्ज की। लड़की ने बताया कि मुझे अपने खिलाफ शिकायत के बारे में पता नहीं है, लेकिन वह इसका मुकाबला करने को तैयार है। शनिवार को लड़की ने आरटी नगर पुलिस स्टेशन में केसी करियप्पा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
कोच राहुल द्रविड़ ने खोला नाम, बताया कौन करेगा बॉक्सिंग डे टेस्ट में विकेटकीपिंग
केसी करियप्पा का क्रिकेट करियर
बता दें कि केसी करियप्पा एक मिस्ट्री स्पिनर हैं। उन्हें आईपीएल 2015 में केकेआर ने उस समय 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा था, जब उन्हें कोई नहीं जानता था। उससे पहले करियप्पा ने तो कोई प्रथम श्रेणी और न ही कोई लिस्ट ए मैच खेला था। लेकिन, वह उस आईपीएल में कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने केसी को बेस प्राइज 20 लाख रुपए में खरीदा था। करियप्पा ने अब तक कुल 11 आईपीएल मैच में 8 विकेट लिए हैं।