scriptवर्ल्ड कप 2023 के लिए इस देशभक्त खिलाड़ी ने दांव पर लगाया करियर, टूटी हड्डी के साथ खेलेगा मैच! | cricket world cup 2023 pacer tim southee joins new zealand squad ahead of world cup share update on his injury | Patrika News
क्रिकेट

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस देशभक्त खिलाड़ी ने दांव पर लगाया करियर, टूटी हड्डी के साथ खेलेगा मैच!

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज कल 5 अक्‍टूबर से होने जा रहा है। पहला मुकाबला इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच है। कीवी टीम के स्‍टार तेज गेंदबाज टिम साउदी भी अंगूठे की चोट के साथ टीम से जुड़ चुके हैं और चोट के साथ ही गेंदबाजी का अभ्‍यास भी कर रहे हैं।

Oct 04, 2023 / 01:14 pm

lokesh verma

tim-southee.jpg

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस देशभक्त खिलाड़ी ने दांव पर लगाया करियर, टूटी हड्डी के साथ खेलेगा मैच!

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज कल 5 अक्‍टूबर से होने जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में पहला उद्घघाटन मुकाबला पिछली बार की विजेता इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। कीवी टीम के स्‍टार तेज गेंदबाज टिम साउदी भी वर्ल्‍ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच चुके हैं। हालांकि वह अपनी चोट के कारण देरी पहुंचे हैं, क्‍योंकि न्यूजीलैंड की टीम पिछले सप्ताह ही पहुंच गई थी। टिम साउदी ने टीम से जुड़ने के बाद बताया कि वर्ल्‍ड कप 2023 में खेलने के लिए डॉक्‍टरों ने उनके अंगूठे की चोट की रिकवरी के लिए स्क्रू और एक प्लेट लगाई है।

वर्ल्‍ड कप 2023 के तहत इंग्‍लैंड बनाम न्‍यूजीलैंड के मैच से पहले 3 अक्टूबर को ही टिम साउदी अहमदाबाद पहुंचे हैं। बता दें कि अंगूठे की चोट के चलते उन्‍हें पिछले कुछ हफ्ते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। टिम ने बताया कि मेरे पास ज्यादा समय नहीं था, लेकिन समय रहते अब वह बेहतर होकर भारत आए हैं। उन्होंने कहा कि अंगूठे की चोट के साथ वह गेंदबाजी करने का प्रयास कर रहे हैं।

बोले- चोट के साथ खेलने की आदत पड़ जाएगी

टिम साउदी ने बताया कि डॉक्‍टर्स ने जहां प्‍लेट लगाई है, वह जगह थोड़ी नाजुक है और थोड़ा घाव भी है। उन्‍होंने कहा कि इस चोट के साथ गेंदबाजी का प्रयास कर रहा हूं। इस चोट के साथ दर्द सहने की आदत पड़ जाएगी। हालांकि पिछले कुछ सप्ताह ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। अब वर्कलोड के साथ अंगूठे का ध्‍यान भी रखना है।

यह भी पढ़ें

ऋषभ पंत ने अपने जन्‍मदिन पर किए बदरी विशाल के दर्शन



इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच में टूटी थी अंगूठे की हड्डी

बता दें कि टिम साउदी को पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्‍त अंगूठे में चोट लग गई थी। जांच के बाद अंगूठे की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई। हालांकि सर्जरी करके उन्‍हें वर्ल्‍ड कप के लिए फिट करने का प्रयास किया गया है। अगर वह मैदान पर उतरे तो उनका पूरा क्रिकेट करियर दांव पर होगा। उन्‍होंने अपने अंगूठे पर अधिक प्रेशर डाला तो उनकी मुश्किलें बढ़ना तय है।

यह भी पढ़ें

वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान

Hindi News / Sports / Cricket News / वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस देशभक्त खिलाड़ी ने दांव पर लगाया करियर, टूटी हड्डी के साथ खेलेगा मैच!

ट्रेंडिंग वीडियो