scriptAUSW vs INDW: भारतीय टीम को लगा दोहरा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाई सीरीज, आईसीसी ने लगाया जुर्माना | ausw vs indw odi series india-fined-for-slow-over-rate-in-second-wodi-against-australia | Patrika News
क्रिकेट

AUSW vs INDW: भारतीय टीम को लगा दोहरा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाई सीरीज, आईसीसी ने लगाया जुर्माना

AUSW vs INDW: ब्रिसबेन में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 122 रन से हरा दिया था और सीरीज अपने नाम कर ली थी।

नई दिल्लीDec 12, 2024 / 04:09 pm

Vivek Kumar Singh

AUSW vs INDW
AUSW vs INDW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला चैंपियनशिप सीरीज के दूसरे वनडे में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी मैच रेफरी डेविड गिल्बर्ट ने यह जुर्माना लगाया, क्योंकि हरमनप्रीत कौर की टीम ने लक्ष्य से दो ओवर कम फेंके थे। आईसीसी के बयान में कहा गया है, “भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपराध स्वीकार कर लिया है और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है।”
मैदानी अंपायर क्लेयर पोलोसाक और डोनोवन कोच, तीसरे अंपायर जैकलीन विलियम्स और चौथे अंपायर डेविड टेलर ने आरोप लगाए। ब्रिसबेन में खेला गया दूसरा वनडे भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 371/8 बनाकर एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जवाब में भारत केवल 249 रन ही बना सका और 122 रन से पिछड़ गया।

ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीती सीरीज

खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर उनके द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं करने पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। तीन मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीती।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUSW vs INDW: भारतीय टीम को लगा दोहरा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाई सीरीज, आईसीसी ने लगाया जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो