ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले बुमराह फिट
दूसरे टेस्ट के बाद उनके हैमस्ट्रिंग इंजरी की खबर सामने आ रही थी लेकिन दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच मिले समय ने उन्हें इंजरी से उबरने में मदद की है। बुमराह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 2 मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं और मिचेल स्टार्क से भी आगे हैं। बुमराह ने इस सीरीज में अब तक 54 ओवर की गेंदबाजी की है और 135 रन खर्च करते हुए 11.25 की औसत से विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने इस दौरान एक बार 4 विकेट हॉल और एक बार 5 विकेट हॉल भी पूरा किया है। बुमराह ने सिर्फ 2.50 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। ऐसे में इस तरह के घातक रिकॉर्ड रखने वाले गेंदबाज का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं थी लेकिन तीसरे टेस्ट से पहले रोहित एंड कंपनी को बुमराह के पूरी तरह फिटनेस की खबर ने थोड़ी राहत की सांस मिली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ब्रिसबेन के गाबा में 14 दिसंबर से भारतीय समयानुसार सुबह 5.50 बजे से उतरेंगी।