दरअसल, डैनिएल मैकगेही मूलरूप से ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं। काफी समय पहले ही वह कनाडा जाकर बस गई थीं। अब वह कनाडा की टीम के लिए खेलती हैं। डैनिएल के मैदान पर उतरते ही क्रिकेट में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है। बहुत जल्द ही वह कनाडाई टीम के लिए पहली ट्रांसजेडर महिला के रूप में इंटरनेशनल डेब्यू करती नजर आएंगी।
लड़के से लड़की बनी हैं डैनियल
दरअसल, डैनिएल एक लड़के से लड़की बनी हैं। आईसीसी ने बताया कि डैनिएल मैकगेही मेल टू फीमेल का क्राइटेरिया पूरा कर चुकी हैं। वह 2020 में पुरुष से महिला के रूप में परिवर्तित हुई थीं। कुछ महीने के बाद ही डैनियल मेडिकल ट्रांजिशन के तौर पर 2021 में महिला बन गईं।
महामुकाबले से पहले कोहली ने चेताया, बोले- पाकिस्तान की इस ताकत से रहें सावधान
अमेरिका महिला चैंपियनशिप में भी लिया हिस्सा
बता दें कि कनाडा टीम ने भी डैनिएल को शामिल कर दुनिया को बड़ा संदेश देने का काम किया है। वह इससे पहले भी कनाडा के लिए क्रिकेट खेल चुकी हैं। उन्होंने अमेरिका महिला चैंपियनशिप के दौरान कनाडा के लिए चार मुकाबले खेले हैं। हालांकि अमेरिका महिला चैंपियनशिप को आईसीसी से अंतरराष्ट्रीय दर्जा प्राप्त नहीं है।