बरमूडा के इस 24 साल के विशालकाय कद-काठी वाले रहकीम कॉर्नवाल का वजन 140 किलो है और उनका कद 6 फुट 5 इंच है ।फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने खेल से सबका दिल जीतने वाले कॉर्नवाल ने सीपीएल 20 में भी अपनी शानदार पारी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया ।रहकीम कॉर्नवाल ने 44 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेलकर सेंट लूसिया की उम्मीदों को जिंदा रखा लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका । रहकीम कॉर्नवाल रिटायर्ड हर्ट हुए । 16वें ओवर में किरोन पोलार्ड की गेंद उनके पेट में लग गई इसके बाद 18वें ओवर में वो रिटायर्ड हर्ट हो गए ।उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए ।
अपनी पारी के दौरान रहकीम कॉर्नवाल ने शानदार बल्लेबाजी किया पर उनके अलावा कोई खिलाडी मैदान पर ज्यादा देर टिक कर खेल नहीं पाए जिसके वजह से रहकीम की टीम को हार का सामना करना पड़ा ।मैच में 27वें मैच में बारबडोस ट्राइडेंट्स ने सेंट लूसिया स्टार्स को 29 रनों से हरा दिया ।बारबडोस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया ।जवाब में सेंट लूसिया की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना पाई ।बारबडोस के लिए ड्वेन स्मिथ ने 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली । स्मिथ के शतक से उन्होंने 65 गेंदों पर 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन बनाए । ड्वेन स्मिथ को मन ऑफ़ द मैच के लिए चुना गया ।
दरअसल ये बात उस वक्त की है जब सीपीएल के दौरान स्टेडियम में मैच ज्ञान और लुकिअ के बीच खेला जा रहा था । अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान गयाना टीम के खिलाडी मैदान पर खेल रहे थे ,तभी एक लड़की ने उन्हें शादी के लिए परपोज़ कर डाला । राशिद वैसे तो अभी महज 18 साल के हैं लेकिन उन्हें शादी के ऑफर मिलने लगे हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग में गयाना के लिए खेल रहे राशिद खान को मैच के दौरान एक लड़की ने शादी का ऑफर दे दिया। बुधवार को सेंट लूसिया के खिलाफ हुए मैच में स्टैंड्स पर बैठी एक महिला क्रिकेट प्रशंसक ने प्लेकार्ड पकड़ा हुआ था जिसमें लिखा था, ‘राशिद खान तुम भी युवा हो और मैं भी युवा हूं, मेरी रोटियां भी गोल हैं।