रोहित बोले- देश को पटरी पर लाने की जिम्मेदारी हमारी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मंगलवार को ट्वीट कर कोरोना वायरस के पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान करते हुए लिखा, ‘हमें अपने देश को वापस पटरी पर लाना होगा। इसकी जिम्मेदारी हम सभी पर है।’ इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘ मैं अपना योगदान दे रहा हूं।’
जाफर ने चुनी ऑलटाइम आईपीएल टीम, धोनी को दी कप्तानी, सचिन को नहीं मिली जगह
इन्हें दी सहायतार्थ राशि
रोहित शर्मा ने पीएम केयर्स फंड को 45 लाख रुपए की सहायता दी है तो वहीं महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपए दिए हैं। इसके अलावा दो और संस्थाओं को रोहित ने पांच-पांच लाख रुपए की रकम दी है। ये संस्थाएं हैं वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स और फीडिंग इंडिया।
1100 से ज्यादा मामले भारत में आ चुके हैं सामने
बता दें कि कोरोना पीड़ितों के 1100 से ज्यादा मामले देश में आ चुके हैं। इनमें से 32 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया की बात करें तो सात लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इसके कारण 32 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
रोहित शर्मा न्यूजीलैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे। उनके पैर की मांसपेशियों में खिंचाव था। इस कारण वह बीच में ही न्यूजीलैंड दौरा छोड़कर भारत आ गए थे। वह आईपीएल से मैदान पर वापसी करने वाले थे, लेकिन कोरोना के कारण लग रहा है कि आईपीएल भी रद्द हो जाएगा।