कोरोना वायरस के कारण टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत हाल-फिलहाल में खेले जाने वाले सारे सीरीज स्थगित कर दिए गए हैं। ऐसे में ये सारे सीरीज बाद में रीशेड्यूल होंगे। इस कारण सारे मैचों की तारीख आगे बढ़ जाएगी और अगले साल 12 मार्च 2021 को लार्ड्स में प्रस्तावित फाइनल से पहले सारे मैच पूरे नहीं हो पाएंगे। ऐसे में आईसीसी के लिए यह मजबूरी हो जाएगी कि वह अपने फाइनल की तिथि आगे बढ़ाए।
प्रारूप में भी हो सकता है बदलाव
आईसीसी के पास एक और उपाय यह है कि वह हर टीम की टेस्ट सीरीज में कटौती कर फाइनल मैच को समय पर करा लिया जाए, लेकिन यह भी संभव नहीं लगता क्योंकि पहले से ही शेड्यूल टाइट था। अगर एक इंग्लिश अखबार की मानें तो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर तमाम विकल्पों पर ध्यान दे रही है। इसके बाद ही वह कोई फैसला लेगी, लेकिन इतना तय है कि 29 मार्च की बैठक में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2020 और टेस्ट चैम्पियनशिप को लेकर बात उठेगी जरूर।
आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में इस समय भारत की टीम पहले स्थान पर है। उसके कुल 360 अंक हैं तो वहीं दूसरे स्थान पर 296 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम है। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है। उसके अब तक कुल 180 अंक है।