वो सम्मान नहीं मिला, जिसका हकदार था- गेल
– गेल ने कहा, “मैं किसी एक टीम की बात नहीं कर रहा हूं। यह पिछले कई सालों में तमाम अलग अलग फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेलने के अनुभव की समीक्षा के आधार पर बता रहा हूं। क्रिस गेल हमेशा ही टीम के लिए बोझ है अगर दो, तीन और चार मैच में रन नहीं बना पाता। ऐसा लगता है कि जैसे सिर्फ एक खिलाड़ी ही पूरी टीम के उपर बोझ बन गया और फिर उसके बाद आप बहुत सारी बातें सुनते हैं। मैं सम्मान नहीं पाने वाला। आपने क्या किया है लोग उस बात को याद नहीं रखते हैं। मैं सम्मान नहीं पाता।”
– गेल ने टीम की हार के लिए खुद को जिम्मेदार नहीं ठहराने की गुजारिश की। 40 साल के गेल ने कहा कि टी20 लीग में उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया है। गेल ने कहा कि उनको तमाम लीग में वह सम्मान नहीं मिल पाया जिसके वो हकदार हैं।
मजांसी लीग के 6 मैचों में गेल ने बनाए सिर्फ 101 रन
आपको बता दें कि गेल ने सउथ अफ्रीका की टी20 लीग में 6 पारियों में महज 101 रन बनाए और टूर्नामेंट को अलविदा कहा। रविवार को आखिरी मुकाबले में उन्होंने 54 रन बनाकर टूर्नामेंट से विदाई ली। उन्होंने कहा, जैसे ही एक दो मैच में रन नहीं बनते हैं तो अचानक से ही क्रिस गेल टीम के लिए बोझ बन जाता है।