scriptनहीं थम रहा चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, लगातार दो शतक के बाद फिर खेली ताबड़तोड़ पारी | Cheteshwar Pujara scored firing 49 for Sussex against Durham in Royal London One Day Cup 2022 | Patrika News
क्रिकेट

नहीं थम रहा चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, लगातार दो शतक के बाद फिर खेली ताबड़तोड़ पारी

पुजारा ने डरहम के खिलाफ 68 गेंद पर 49 रन की शानदार नाबाद पारी खेली और ससेक्स को 4 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दिलाई। रॉयल लंदन वनडे टूर्नामेंट में पुजारा लगातार रन बना रहे हैं।

Aug 18, 2022 / 08:41 am

Siddharth Rai

pujara_jj.png

Cheteshwar pujara Sussex vs Durham: दायें हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंग्लैंड की काउंटी टीम ससेक्स के लिए रॉयल लंदन वनडे टूर्नामेंट में खेलते हुए पुजारा लगातार रन बना रहे हैं। 107 और 174 रनों की शतकीय पारी के बाद एक बार फिर पुजरा ने बेहतरीन पारी खेली है और अपनी टीम को जीत दिलाई है।

पुजारा ने डरहम के खिलाफ 68 गेंद पर 49 रन की शानदार नाबाद पारी खेली और ससेक्स को 4 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दिलाई। इस मैच में डरहम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्राहम क्लार्क की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की मदद से 8 विकेट पर 228 रन बनाए। क्लार्क ने 122 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली। वहीं ससेक्स के लिए जेम्स कोल्स ने 3 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें

भारत बनाम ज़िम्बाब्वे पहला वनडे, जानें कब और कहां देख सकते है लाइव मैच

जवाब में ससेक्स ने सलामी बल्लेबाज अली ओर्र ले 60 और पुजारा के नाबाद 49 रनों की मदद से यह मैच जीत लिया। पुजारा ने शुक्रवार को वारविशायर के खिलाफ 79 गेंदों में 107 रन बनाए थे। वहीं सरे के खिलाफ 131 गेंदों में 174 रनों की आतिशी पारी खेली थी। इस पारी के साथ पुजारा के नाम यूनाइटेड किंगडम में लिस्ट ए क्रिकेट प्रतियोगिता में किसी ससेक्स बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2019 में हैम्पशायर के खिलाफ नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड विसे के नाम था। विसे ने 171 रन ठोके थे।

यह भी पढ़ें

पुजारा की आतिशी बल्लेबाज, एक ओवर में 22 रन जड़ते हुए लगाया तूफानी शतक

अबतक पुजारा ने इस टूर्नामेंट में पांच मैचों में 91.75 के औसत और 120.72 के स्ट्राइक रेट से 367 रन बनाए हैं और प्रतियोगिता में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा, उनके दो शतक लगातार मैचों में आए हैं। वे लिस्ट-ए के 109 मैच में 57 की औसत से 4861 रन बना चुके हैं. 13 शतक और 30 अर्धशतक लगाया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / नहीं थम रहा चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, लगातार दो शतक के बाद फिर खेली ताबड़तोड़ पारी

ट्रेंडिंग वीडियो