पुजारा को भी लगा झटका
बल्लेबाजी की बात करें तो झटका न सिर्फ विराट कोहली को लगा है। श्रीमान भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा को भी लगा है। वह सातवें स्थान से गिर कर नवें स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया के चार बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल हैं। टॉप-10 की लिस्ट में मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे अपने-अपने आठवें और 10वें स्थान पर कायम हैं।
वहीं बल्लेबाजी रैंकिंग में कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन को फायदा मिला है। वेलिंगटन टेस्ट मैच में उन्होंने 89 रन बनाए थे। वह एक स्थान ऊपर उठकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं, जबकि एक स्थान खिसककर ऑस्ट्रेलिया के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने चौथे स्थान पर आ गए हैं। पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर क्रमश: पाकिस्तान के बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और इंग्लैंड के जो रूट हैं।
गेंदबाजी में अश्विन ने बचाई लाज
गेंदबाजी की बात करें तो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने का जबरदस्त फायदा हुआ है। पहले टेस्ट में नौ विकेट लेने वाले साउदी 15वें स्थान से उछलकर सीधे छठे स्थान पर आ गए हैं, जबकि पहले टेस्ट में अपने बच्चे के जन्म के लिए नहीं खेलने वाले कीवी तेज गेंदबाज नील वैगनर दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने गेंदबाजी में अपना ताज बरकरार रखा है। वह पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई मिशेल स्टॉर्क और जोश हेजलवुड क्रमश: आठवें स्थान पर हैं। इस लिस्ट में इकलौते भारतीय गेंदबाज के रूप में रविचंद्रन अश्विन हैं। वह नवें स्थान पर हैं। वहीं तीसरे और 10वें स्थान पर विंडीज के जेसन होल्डर और केमार रोच हैं, जबकि चौथे और सातवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन काबिज हैं।
ऑलरांडर्स की टॉप-5 रैंकिंग में भारत के दो खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन बने हुए हैं। जडेजा जहां, तीसरे तो अश्विन पांचवें स्थान पर हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर विंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर हैं तो दूसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टॉर्क हैं।