इन घटनाओं से यादगार रहता है भारत-पाकिस्तान मैच
इसके अलावा इस हाईवोल्टेज मुकाबले की लोकप्रियता इसलिए भी है कि जब-जब भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ है तो कुछ ऐसी घटनाएं जरूर हुई हैं, जिसकी वजह से हर मैच यादगार रह जाता है। दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच होने वाली नोंकझोंक भी इस मैच का रोमांच बढ़ा देती है। हालांकि अब आईसीसी के सख्त नियमों की वजह से मैच में स्लेजिंग होना बहुत ही मुश्किल है। भारत-पाक मैच में होने वाली तू-तू-मैं-मैं की ऐसी ही कुछ घटनाओं का जिक्र हम यहां कर रहे हैं।
1. गौतम गंभीर vs कामरान अकमल
क्रिकेटर से हाल ही में नेता बने गौतम गंभीर मैदान पर हमेशा अपने गुस्से वाले स्वभाव के लिए जाने जाते थे। पाकिस्तान के खिलाफ तो गौतम गंभीर कई बार मैदान पर अपना गुस्सा दिखा चुके हैं। गौतम गंभीर और कामरान अकमल के बीच हुआ झगड़ा अभी तक का सबसे हिट झगड़ा है। बात एशिया कप 2010 की है, जब दोनों टीमें श्रीलंका के रंगीरी डंबुला इंटरनेशनल स्टेडिय में 19 जून 2010 को आपस में भिड़ीं थीं। पाक के विकेटकीपर कामरान अकमल पीछे से बार-बार आउट होने की अपील करने लगे। फिर दोनों में गंदी वाली तू-तू मैं-मैं हो गई। इसके बाद बीच-बचाव करवाने के लिए टीम मेंबर्स और अम्पयार को आना पड़ा। बता दें, इस मैच को भारत ने जीता था।
2.गौतम गंभीर vs शाहीद अफरीदी
गौतम गंभीर का झगड़ा बूम-बूम अफरीदी से भी हो चुका है। ये नवंबर 2007 की है, जब पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई हुई थी और कानपुर में तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा था। वैसे तो इस झगड़े की शुरुआत गौतम गंभीर ने ही की थी। गंभीर और अफरीदी के बीच पहले तो गाली-गलौच हुई। इसके बाद अफरीदी ने गंभीर के लिए LBW की अपील की। इस दौरान रन लेते वक्त गंभीर ने अफरीदी को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद तो अंपायर को ही बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।
3. हरभजन सिंह vs शोएब अख्तर
ये झगड़ा भी उसी मैच का है, जिसमें गौतम गंभीर और कामरान अकमल की भिड़ंत हुई थी। भज्जी पा और शोएब अख्तर के बीच उस वक्त कहासुनी हो गई थी, जब शोएब बॉलिंग कर रहे थे और हरभजन बल्लेबाजी। खैर, इस लड़ाई का अंत हरभजन ने भारत की जीत के साथ किया था। भज्जी पा ने सिक्स मारकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। अब ये दोनों खिलाड़ी कई बार टीवी शो या फिर कॉमेंट्री में एकसाथ बैठे नजर आते हैं।
4.वेंकटेश प्रसाद vs आमिर सोहेल
ये झगड़ा तो भारत-पाकिस्तान मैच का सबसे यादगार है। 1996 विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में भारत के सामने पाकिस्तान थी। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और पाकिस्तान बल्लेबाज आमिर सोहेल अपना आपा खो बैठे। भारत ने इस मैच में पाक के सामने 287 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था और पाकिस्तान की टीम दबाव में थी। मैच का 15वां ओवर वेंकटेश प्रसाद फेंक रहे थे। जिसमें ओवर की चौथी गेंद पर सोहेल ने चौका जड़ दिया। चौका लगाने के बाद सोहेल खुश हुए और प्रसाद की ओर इशारा किया कि जाओ बाॅल उठाकर लाओ। हालांकि इस पर वेंकटेश ने कोई जवाब नहीं दिया। मगर अगली गेंद पर उन्होंने सोहेल का स्टंप उखाड़ दिया और अपना बदला पूरा किया। इसके बाद वेंकटेश प्रसाद ने आमिर सोहेल की तरफ इशारा कर पवेलियर की तरफ जाने का इशारा किया।