दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी के 9वें ओवर में बुमराह की गेंद क्रॉली के पैड पर लगने के बाद अंपायर कुमार धर्मसेना ने आउट दे दिया। क्रॉली ने डीआरएस लिया तो बॉल-ट्रैकर में नजर आया कि गेंद लेग स्टंप को छूकर निकल रही थी। ऐसे में क्रॉली को मजबूर होकर पवेलियन लौटना पड़ा। मैच के बाद बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम को मैच रेफरी जेफ क्रो के साथ बात करते भी देखा गया।
‘दुर्भाग्य से हम गलत पक्ष पर ही रहे’
बेन स्टोक्स ने कहा कि वह मानते हैं कि अंपायर का कार्य काफी कठिन होता है, लेकिन अस्पष्टताओं को दूर करने की आवश्यकता है। हम इस मैच में तीन बार अंपायर कॉल के दौरान गलत एंड पर रहे और ये डीआरएस का हिस्सा है। आप सही पक्ष पर होंगे या फिर गलत पर। दुर्भाग्य से हम गलत पक्ष पर ही रहे। आपको समान अवसर मिलने चाहिए।
जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट से हुए बाहर, जानें आखिर क्यों हुआ ऐसा
अंपायर कॉल को हटा देना चाहिए
उन्होंने आगे कहा मेरी निजी राय में अगर गेंद स्टंप्स पर लग रही है तो स्टंप्स पर ही लग रही है। इसलिए ईमानदारी से कहूं तो अंपायर कॉल को हटा देना चाहिए। हालांकि मैं इसमें ज्यादा नहीं पड़ना चाहता, क्योंकि ऐसा लग रहा है कि हम कराह रहे हैं और कह रहे हैं कि हम इसीलिए टेस्ट हार गए।