दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई आईपीएल के 17वें सीजन के बाद टेस्ट प्लेयर्स की सैलरी में इजाफा कर सकता है। बीसीसीआई सभी टेस्ट सीरीज में खेलने वालों को बोनस भी दे सकता है। बीसीसीआई ने ये बड़ा फैसला कुछ प्लेयर्स के फिट होने के बावजूद रणजी ट्रॉफी और घरेलू मैच नहीं खेलने के बाद लिया है। हाल ही में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर इसको लेकर चर्चा में थे।
अब इतनी मिल रही सैलरी
बता दें कि बोर्ड फिलहाल एक टेस्ट के लिए खिलाड़ियों को 15 लाख रुपए सैलरी देता है। बीसीसीआई ने 2016 में ही खिलाडि़यों की सैलरी डबल की थी। वहीं, बोर्ड एक वनडे के लिए खिलाड़ियों को 6 लाख रुपए देता है तो एक टी20 के लिए 3 लाख रुपए की सैलरी देता हैं। इसके अलावा सालाना कॉट्रेक्ट वाले खिलाड़ियों को ग्रेड के हिसाब सैलरी अलग दी जाती है।
मोहम्मद शमी के ऑपरेशन के बाद पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला, जानें क्या कहा
सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से कौन होगा बाहर?
पिछले दिनों ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रेड बॉल क्रिकेट से किनारा करने वाले कुछ खिलाड़ियों को चेतावनी दी थी। जिसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर समेत कुछ खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर करने की बातें भी सामने आईं। अब देखने वाली बात ये होगी कि बीसीसीआई इस पर क्या फैसला लेता है।