बीसीसीआई के एसीयू प्रमुख अजीत सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है। हमने अपने खिलाड़ियों को अच्छी तरह से समझा रखा है कि फिक्सर किस तरह से संपर्क करते हैं। इसके अलावा यह भी बता रखा है कि बुकीज का सोशल मीडिया पर काम करने का तरीका क्या होता है। हमारे खिलाड़ी यह जानते हैं कि बुकीज उनके साथ ऐसा व्यवहार करेंगे, जैसे प्रशंसक हों। वहीं वह खिलाड़ियों के पहचान के लोगों के जरिये आपसे मिलने की कोशिश भी कर सकते हैं। अजीत सिंह ने कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो हमारे खिलाड़ी तुरत इसकी रिपोर्ट करते हैं।
अजीत सिंह से जब यह पूछा गया कि क्या सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बड़े खिलाड़ियों के कंटेंट पर ध्यान रखते हैं तो उन्होंने कहा कि जिस चीज पर भी ऑनलाइन नजर रखी जा सकती है, हम उन सब पर निगाह रखते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन में इस बात की पूरी सत्यता की जांच करना और स्थान का पता लगाना संभव नहीं है। इसके बावजूद जो कुछ भी हमारी निगाह में आता है, वह हमारी डेटा बेस में चला जाता है। लॉकडाउन खत्म होते ही इसकी जांच कर लेंगे।