भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस बात की संभावना अभी भी है कि T20 वर्ल्ड कप से जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं। अभी भी यह संभावना है कि वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं। गांगुली ने रेव स्पोर्ट्स को दिए अपने इंटरव्यू में कहा ‘हम जसप्रीत बुमराह की निगरानी कर रहे हैं। अभी इसमें थोड़ा समय बचा है। वह अभी तक बाहर नहीं हुआ है।’
एक कैलेंडर ईयर में एक ही मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जसप्रीत बुमराह अभी पूरी तरह से टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं। अभी भी इस बात की संभावना है कि वह 15 सदस्यी टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं। गौरतलब है कि इस बार ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से लेकर 13 नवंबर के बीच खेला जाएगा।T20i में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले दूसरे कप्तान बने रोहित शर्मा
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विनन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह (फिटनेस के आधार पर) भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय प्लेयर– मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर