वर्ष 2017 के बाद से आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन नहीं हुआ है। दरअसल, वर्ष 2017 में आईसीसी ने चैंपियन्स ट्रॉफी टूर्नामेंट को बंद करने का ऐलान किया था, लेकिन अब इसे दोबारा शुरू किया जा रहा है। आईसीसी वर्ष 2024 से 2032 के बीच हर साल कम से कम एक ग्लोबल टूर्नामेंट करवाना चाहता है। ऐसे में बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्राॅफी, एक टी20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए बोली लगाने का निर्णय किया है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में कहा कि बोर्ड वर्ष 2025 में चैंपियंस ट्राॅफी के अलावा 2028 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और 2031 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए दावा पेश करेगा।
इस वर्ष होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी बीसीसीआई को सौंपी गई है। हालांकि कोरोना महामारी की वजह इस टूर्नामेंट को देश में आयोजित कराने को लेकर संशय बना हुआ है। ऐसे में इस टूर्नामेंट को यूएई में आयोजित कराया जा सकता है। इसके अलावा वर्ष 2023 में हाेने वाला वनडे वर्ल्ड कप भी भारत में ही आयोजित हाेना है।
इसके अलावा मीटिंग में बीसीसीआई ने बीते सत्र में रणजी ट्रॉफी रद्द होने की वजह से घरेलू खिलाड़ियों के मुआवजे को लेकर एक समिति गठित करने का फैसला लिया है। इस समिति में 10 सदस्य होंगे और यह समिति मुआवजे से जुड़े तरीकों को तय करेगी। इस समिति में हर 6 जोन के 1-1 सदस्य होने के साथ ही बोर्ड के भी 4 सदस्य शामिल होंगे। इसमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी शामिल होंगे।