scriptबीसीसीआई ने धोनी को दिया एक और झटका, इंस्टाग्राम टीम से भी किया बाहर, प्रशंसक नाराज | BCCI has 13 million followers on Instagram | Patrika News
क्रिकेट

बीसीसीआई ने धोनी को दिया एक और झटका, इंस्टाग्राम टीम से भी किया बाहर, प्रशंसक नाराज

BCCI के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर Team India के 13 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। इस मौके पर बोर्ड ने एक पोस्टर जारी कर प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है।

Mar 23, 2020 / 11:59 am

Mazkoor

BCCI instagram Poster

BCCI instagram Poster

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम इंडिया (Team India) के एक करोड़ 30 लाख (13 मिलियन ) फॉलोअर्स हो गए हैं। इस मौके पर बीसीसीआई ने महिला और पुरुष क्रिकेटरों को मिलाकर अपने प्रमुख खिलाड़ियों का एक पोस्टर इंस्टाग्राम पर जारी करते हुए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है। बीसीसीआई ने इन नौ प्रमुख खिलाड़ियों में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को जगह नहीं दी है। इस कारण धोनी के प्रशंसकों ने नाराजगी भी जताई है।

Janta Curfew : सभी क्रिकेटरों ने सराहा, अश्विन बोले- जयहिंद! स्कूल की तरह पिन ड्रॉप साइलेंस

पोस्टर में इन खिलाड़ियों को दी गई है जगह

बीसीसीआई ने अपने इंस्टाग्राम पोस्टर में पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर को जगह दी है। वहीं महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों में कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना और पूनम यादव को शामिल किया। बीसीसीआई ने इस तस्वीर का कैप्शन दिया है, ’13 मिलियन लोगों का मजबूत परिवार। आपके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया।

जानकारों का मानना है कि धोनी युग समाप्त हो गया

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट में महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं दी थी और अब इंस्टाग्राम परिवार में भी उन्हें नजरअंदाज किया है। इसका सीधा अर्थ यह है कि बीसीसीआई अब महेंद्र सिंह धोनी को टीम का प्रमुख खिलाड़ी नहीं मानता। इस कारण पोस्टर पर उन्हें जगह नहीं दी गई है। अगर इसे संकेत मानें तो अब धोनी युग समाप्त हो गया है और टीम इंडिया में उनकी वापसी नहीं होने जा रही है।

कनिका कपूर की वजह से पूरी क्रिकेट टीम पर कोरोना का संकट, उसी होटल में रुकी थीं, जहां खिलाड़ी थे

2019 विश्व कप के बाद से बाहर हैं धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2019 में खेला था। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में उतरे थे। इसकके बाद से उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है। माना यह जा रहा था कि अगर आईपीएल 2020 में वह बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में स्थान बना सकते हैं, लेकिन आईपीएल के अधर में लटकने के बाद उनकी वापसी भी अधर में लटक गई है।

धोनी के प्रशंसक नाराज

इंस्टाग्राम पोस्टर में महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं दिए जाने के बाद उनके प्रशंसकों ने नाराजगी जताई है। कई सारे प्रशंसकों ने इसी पोस्ट पर अपनी नाराजगी जताई है। एक ने तो सीधे बीसीसीआई से पूछ लिया है कि ओए, धोनी कहां हैं? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि महेंद्र सिंह धोनी के बिना भारतीय टीम कुछ भी नहीं है।

Hindi News / Sports / Cricket News / बीसीसीआई ने धोनी को दिया एक और झटका, इंस्टाग्राम टीम से भी किया बाहर, प्रशंसक नाराज

ट्रेंडिंग वीडियो