scriptबीबीएल : खराब व्यवहार के कारण मिशेल मार्श पर जुर्माना | BBL: Mitchell Marsh fined for unacceptable reaction | Patrika News
क्रिकेट

बीबीएल : खराब व्यवहार के कारण मिशेल मार्श पर जुर्माना

-बीबीएल नॉकआउट मुकाबले में अपायर के निर्णय पर नाराजगी जताने पर मिशेल मार्श पर लगा भारी जुर्माना।-मार्श ने आरोप और 5,000 डॉलर (3,64,529) के जुर्माने को स्वीकार कर लिया।

Jan 31, 2021 / 04:56 pm

भूप सिंह

mitchell_marsh.jpg

 

नई दिल्ली। पर्थ स्कॉर्चर्स के ऑलराउंडर मिशेल मार्श पर मैदान में खराब व्यवहार के कारण 5,000 डॉलर (भारतीय रुपए 3,64,529)का जुर्माना लगाया गया है, लेकिन वह निलंबन से बच गए हैं। इसका मतलब है कि वह गुरुवार रात को होने वाले बीबीएल नॉकआउट फाइनल में खेलने के लिए स्वतंत्र हैं। मार्श ने बीबीएल क्वालीफायर में शनिवार रात सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ स्कॉचर्स की नौ विकेट की हार के दौरान एक अंपायरिंग निर्णय पर गुस्सा जाहिर किया था।

कोहली ने वार्नर की बेटी को भेंट की हस्ताक्षर की हुई टेस्ट जर्सी, वार्नर बोले-‘थैंक यू विराट’

आचार संहिता के दोषी पाए गए मिशेल
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को एक बयान में कहा, पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाड़ी मिशेल मार्श पर 30 जनवरी को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ केएफसी बीबीएल फाइनल्स मैच के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आचार संहिता के तहत एक लेवल 2 के अपराध का आरोप लगाया गया है।

देखें वीडियो, भारतीय क्रिकेटर जो साइड बिजनेस से कमाते हैं करोड़ों

करीब 6.64 हजार का लगा जुर्माना
इस मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष दिखाने के लिए मार्श पर मैच रेफरी बॉब स्ट्रैटफोर्ड ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत आरोप लगाया था। मार्श ने आरोप और 5,000 डॉलर (3,64,529) के जुर्माने को स्वीकार कर लिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / बीबीएल : खराब व्यवहार के कारण मिशेल मार्श पर जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो