कोहली ने वार्नर की बेटी को भेंट की हस्ताक्षर की हुई टेस्ट जर्सी, वार्नर बोले-‘थैंक यू विराट’
आचार संहिता के दोषी पाए गए मिशेल
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को एक बयान में कहा, पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाड़ी मिशेल मार्श पर 30 जनवरी को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ केएफसी बीबीएल फाइनल्स मैच के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आचार संहिता के तहत एक लेवल 2 के अपराध का आरोप लगाया गया है।
देखें वीडियो, भारतीय क्रिकेटर जो साइड बिजनेस से कमाते हैं करोड़ों
करीब 6.64 हजार का लगा जुर्माना
इस मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष दिखाने के लिए मार्श पर मैच रेफरी बॉब स्ट्रैटफोर्ड ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत आरोप लगाया था। मार्श ने आरोप और 5,000 डॉलर (3,64,529) के जुर्माने को स्वीकार कर लिया।