इस सबंध में बांग्लादेश क्रिकेटर (BCB) ने एक बयान में कहा, नजमुल हुसैन शांतो की अनुपस्थिति में पहली बार ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज वनडे मैचों में बांग्लादेश टीम की अगुवाई करेंगे। दरअसल, मुशफिकुर रहीम और नजमुल हुसैन शांतो का वनडे मैचों में खेलना संभव नहीं है, क्योंकि वे अपनी-अपनी चोटों से उबर रहे हैं। वहीं, टीम प्रबंधन तौहीद हृदोय को लेकर चिंतित है, जिन्हें फुटबॉल खेलते समय कमर में चोट लग गई थी।
पढ़ें:
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर, भारत के खिलाफ यह खिलाड़ी वापसी को तैयार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के डॉक्टर मंजूर हुसैन चौधरी ने कहा, तौहीद हृदोय ने राइट ग्रोइंग रीजन में दर्द की शिकायत की थी। जांच में इसकी पुष्टि हुई है। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। हम दो सप्ताह में उनकी स्थिति का पुनः आकलन करेंगे, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे खेलने के लिए तैयार हैं या नहीं।
बांग्लादेश की वनडे टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास, परवेज हुसैन एमोन, अफिफ हुसैन ध्रुबो, हसन महमूद और तंजीम हसन साकिब की वनडे टीम में वापसी हुई है। परवेज को इससे पहले 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चुना गया था, लेकिन उन्हें सीरीज के दौरान कोई मैच नहीं खेलने का मौका मिला था।
मुशफिकुर, नजमुल और तौहीद की तिकड़ी के साथ-साथ मुस्तफिजुर रहमान और जाकिर हसन को भी सीरीज के लिए नहीं चुना गया। मुस्तफिजुर पारिवारिक कारणों से छुट्टी चाहते थे, जबकि जाकिर को खराब फॉर्म के कारण बाहर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
संजू सैमसन की तरह अब पंत भी टी20 में करना चाहते हैं ओपन? LSG के मालिक ने दिया बड़ा बयान बांग्लादेश की वनडे टीम– मेहदी हसन मिराज (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, सौम्य सरकार, परवेज हुसैन एमोन, मोहम्मद महमूदुल्लाह, जेकर अली अनिक, अफीफ हुसैन ध्रुबो, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंज़ीम हसन साकिब, नाहिद राणा।
बांग्लादेश की टीम मेजबान वेस्टइंडीज से तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 8 दिसंबर को, दूसरा 10 दिसंबर और तीसरा 12 दिसंबर को खेलेगी। इसके बाद बांग्लादेश की टीम मेजबान टीम से तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी।