scriptइस धाकड़ खिलाड़ी ने दोहरा शतक ठोककर मचाई तबाही, खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा | ayush badoni double hundred in delhi vs jharkhand ranji trophy match team india | Patrika News
क्रिकेट

इस धाकड़ खिलाड़ी ने दोहरा शतक ठोककर मचाई तबाही, खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

आयुष बदौनी ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए दोहरा शतक ठोका है। इसके साथ ही उन्‍होंने टीम इंडिया के दरवाजे पर भी ये दस्‍तक दी है कि वह भविष्‍य में राष्‍ट्रीय टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

नई दिल्लीNov 17, 2024 / 08:32 am

lokesh verma

Team india big mistake in Gabba 2024
भारत के युवा खिलाड़ी आयुष बदौनी ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए दोहरा शतक ठोका है। इसके साथ ही उन्‍होंने टीम इंडिया के दरवाजे पर भी ये दस्‍तक दी है कि वह भविष्‍य में राष्‍ट्रीय टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। आयुष बदौनी 193 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने पहले ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर को दो रन से पीछे छोड़ दिया था। इसके बाद उन्‍होंने कमाल का साहस दिखाया और अगली चार गेंदों पर दो छक्के जड़कर शनिवार को दिल्‍ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और झारखंड के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबले के अंतिम दिन के खेल को तेजी से समाप्त किया।

प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए बदौनी

बदौनी के शक्तिशाली शॉट्स की मदद से दिल्ली ने झारखंड के पहली पारी के 382 रनों को पार कर लिया, जिससे छह रनों की बढ़त हासिल हुई और उनका एलीट डिवीजन ग्रुप-डी मैच शनिवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। उन्हें उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। तीसरे दिन 146 गेंदों पर 116 रन बनाने के बाद चौथे दिन बदौनी का प्रदर्शन शानदार रहा। झारखंड के पहली पारी में 382 रन के स्कोर के बाद 98/4 के स्कोर पर एक अनिश्चित स्थिति में, बदौनी ने अकेले ही दिल्ली की कमान संभाली और 205 रन बनाकर नाबाद रहे। मात्र 216 गेंदों में इस उपलब्धि को हासिल करते हुए, उनकी पारी में 16 चौके और 10 छक्के शामिल थे।

‘मैं आगे से नेतृत्व करना चाहता था’

बदौनी ने मैच के बाद कहा कि टीम की कप्तानी करना और अपने पहले मैच में दोहरा शतक बनाना बहुत अच्छा लगा। मैं आगे से नेतृत्व करना चाहता था। यह मैच हमारे लिए वास्तव में महत्वपूर्ण था, क्योंकि हमारे पिछले मैच के बाद यह जीतना महत्वपूर्ण था। हम निश्चित रूप से एक टीम के रूप में अपनी निरंतरता पर काम कर रहे हैं। नए कप्तान के साथ, हम सुधार करने और यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि हमारे खेल में ये खामियां न हों।
यह भी पढ़ें

पर्थ टेस्ट से पहले भारत के लिए बुरी खबर, एक के बाद एक 3 स्टार खिलाड़ी हुए चोटिल

एलएसजी ने किया 4 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर रिटेन

बदौनी आईपीएल में भी अपना नाम बना रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने उनकी क्षमता को पहचाना और 2025 की मेगा नीलामी से पहले उन्हें 4 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर रिटेन किया है। यह भारतीय क्रिकेट में उनके बढ़ते कद का एक बड़ा सबूत था। एलएसजी ने उन पर जो भरोसा दिखाया, उसने बदौनी का मनोबल बढ़ाया और उन्हें नीलामी की अटकलों के अतिरिक्त दबाव के बिना खेल पर ध्यान केंद्रित करने में मदद की। उन्होंने कहा, “एलएसजी द्वारा रिटेन किए जाने से मेरा दिमाग साफ हो गया है। अब मैं नीलामी की चिंता किए बिना पूरी तरह से टीम और आगामी सीज़न पर ध्यान केंद्रित कर सकता हूं।”

एलएसजी के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार

बदौनी आगामी सीज़न में एलएसजी के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। बदौनी के क्रिकेट विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा जस्टिन लैंगर के साथ बिताया गया समय रहा है, जो कि महान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कोच हैं। बदौनी लैंगर के मार्गदर्शन को अपने करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ मानते हैं, खासकर आक्रामकता को नियंत्रित करने और दबाव में खेलने की उनकी समझ।

Hindi News / Sports / Cricket News / इस धाकड़ खिलाड़ी ने दोहरा शतक ठोककर मचाई तबाही, खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

ट्रेंडिंग वीडियो