scriptAUS vs PAK 1st ODI Highlights: रिजवान भी नहीं दिला पाए पाकिस्तान को जीत, पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से हराया | aus vs pak 1st odi highlights australia beats pakistan by 2 wickets in melbourne odi babar azam flop starc shine | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs PAK 1st ODI Highlights: रिजवान भी नहीं दिला पाए पाकिस्तान को जीत, पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से हराया

AUS vs PAK 1st ODI: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर पहले वनडे में जीत हासिल कर ली है और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

नई दिल्लीNov 04, 2024 / 04:18 pm

Vivek Kumar Singh

AUS vs pAK
AUS vs PAK 1st ODI: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार को खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 46.2 ओवर में ही 203 रन पर ढेर हो गई। 204 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 139 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए लेकिन पैट कमिंस ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। कमिंस 31 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने गेंदबाजी के दौरान भी 2 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अब्दुल्ला शफीक और सईम आयूब ने पारी की शुरुआत की और दोनों को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेज कर पाकिस्तान को दोहरा झटका दिया। बाबर आजम ने कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ पारी संभाली लेकिन ये जोड़ी ज्यादा रन नहीं बना सकी और 63 के स्कोर पर साझेदारी टूट गई। बाबर 44 गेंदों में 37 रन बनाकर एडम जंपा की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद कामरान गुलाम 5 और आगा सलमान भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। इरफान खान शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की पारियों की बदौलत पाकिस्तान 200 के पार पहुंचने में सफल रही।

नसीम ने जड़े 4 छक्के

नसीम शाह ने 39 गेंदों में 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 40 रन की पारी खेली और पैट कमिंस की गेंद पर मिचेल स्टार्क को कैट देकर पवेलियन लौटे। स्टार्क ने 3 विकेट हासिल किए तो पैट कमिंस और एडम जंपा ने 2-2 विकेट लिए। सीन एबॉट और मार्नस लाबुशेन को भी एक एक सफलता मिली।

ऑस्ट्रेलिया का मीडिल ऑर्डर लड़खड़ाया

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को शाहीन शाह अफरीदी ने तीसरे ओवर में ही पहला झटका दे दिया और मैथ्यू शॉर्ट को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद जैक फ्रेसर मैकगर्क को नसीम शाह ने आउट कर दिया। स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिस ने टीम को 100 के पार पहुंचाया। हालांकि दोनों बल्लेबाज अपने अपने अर्धशतक से चूक गए। स्मिथ रऊफ का शिकार हुए तो अफरीदी ने इंग्लिस को पवेलियन भेजा। मार्नस लाबुशेन और ग्लैन मैक्सवेल का बल्ला खामोश रहा और दोनों को हारिस रऊफ ने आउट किया। इसके बाद पैट कमिंस ने मोर्चा संभाला और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला कर ही दम लिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs PAK 1st ODI Highlights: रिजवान भी नहीं दिला पाए पाकिस्तान को जीत, पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो