एडिलेट की पिच में छह मिलीमीटर की घांस देखने को मिलेगी। इससे गेंद को उछाल मिलेगा और तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी। क्योंकि यह मैच डे -नाइट है शाम के वक़्त हवा चलेगी जिससे गेंद को स्विंग और सीम भी मिलेगी। पिछली बार जब भारत यहां खेलने आया था, तो मैच तीन दिन में खत्म हो गया था।
एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, 6 दिसंबर को बारिश की 88 प्रतिशत संभावना है। ओवरकास्ट कंडीशन रहेंगी जिसकी वजह से गेंदबाजों को स्विंग और सीम मिलेगा। एडिलेड में शाम की रोशनी में बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है। ऐसे में गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी रहेंगे जबकि दूसरे दिन से मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
भारत ने एडिलेड में 13 टेस्ट मैच खेले हैं जहां उसे सिर्फ 2 में जीत मिली है जबकि 8 टेस्ट मैच में उसे हार मिली है। वहीं एडिलेड में दोनों के बीच 3 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में कुल 82 टेस्ट खेले हैं जिसमें से उसे 45 में जीत मिली है जबकि 18 में हार वहीं 19 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।