scriptPAK vs SL: अगर बारिश से रद्द हुआ पाकिस्तान-श्रीलंका मुक़ाबला, तो ये टीम भारत से खेलेगी फ़ाइनल | Asia Cup 2023 Final Scenario Pakistan Vs Sri Lanka Super 4 Match who will play final if match got abandoned | Patrika News
क्रिकेट

PAK vs SL: अगर बारिश से रद्द हुआ पाकिस्तान-श्रीलंका मुक़ाबला, तो ये टीम भारत से खेलेगी फ़ाइनल

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला मैच एक तरह से एशिया कप का सेमीफाइनल है। लेकिन अगर बारिश के चलते यह मैच रद्द हो जाता है तो सुपर 4 की अंक तालिका में नेटरनरेट के हिसाब से श्रीलंका फ़ाइनल में जगह बना लेगा। श्रीलंका का नेट रनरेट -0.200 है। वहीं पाकिस्तान का नेट रनरेट -1.892 है। दोनों के अभी दो – दो अंक हैं।

Sep 14, 2023 / 01:01 pm

Siddharth Rai

asia_cup_pakistan_srilanka.png

Pakistan Vs Sri Lanka Super 4 Asia Cup 2023: एशिया कप के सुपर-4 राउंड का पांचवा मुक़ाबला मेजबान पाकिस्तान और गत चैम्पियन श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह 17 सितम्बर को फ़ाइनल में भारत से भिड़ेगी। कोलंबो में खेले गए सभी मैचों में अबतक बारिश ने दाखल दी है। ऐसे में इस मुक़ाबले में भी बारिश की संभावना है। अगर यह मैच बारिश से धुल जात है तो सुपर 4 की अंक तालिका में नेटरनरेट के हिसाब से श्रीलंका फ़ाइनल में जगह बना लेगा।

सुपर-4 की अंक तालिका में टॉप पर पर भारत है। भारत ने अबतक खेले आज्ञे दोनों मैच में जीत हासिल की है और चार अंक के साथ पहले स्थान पर है। भारत का नेट रनरेट +4.560 है। दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है। श्रीलंका ने एक मैच जीता है और एक हारा है। उसके दो मैच में दो अंक हैं। श्रीलंका का नेट रनरेट -0.200 है। तीसरे स्थान पर पाकिस्तान है। पाकिस्तान ने भी जीता है और एक हारा है और उसके दो मैच में दो अंक हैं। वह नेट रनरेट में श्रीलंका से काफी पीछे है। पाकिस्तान का नेट रनरेट -1.892 है। अंक तालिका में सबसे नीचे बांग्लादेश की टीम है। उसके दो मैच में शून्य अंक हैं। वह दोनों मुकाबलों में हार चुका है और फाइनल की रेस से बाहर है। बांग्लादेश का नेट रनरेट -0.749 है।

भारत और पाकिस्तान मुक़ाबले की तरह इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में अगर बारिश होती है और मैच पूरा नहीं हो पाता तो दोनों टीमों को एक एक अंक दे दिया जाएगा। ऐसे में श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों के तीन -तीन अंक हो जाएंगे। लेकिन नेट रनरेट के आधार पर श्रीलंका फ़ाइनल में जगह बना लेगा। अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर हमें एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच फ़ाइनल मुक़ाबला नहीं देखने को मिलेगा।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबले में भी बारिश होने की पूरी उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज 90 प्रतिशत बारिश का अनुमान है। इसके अलावा उमस भी गजब की होगी जो खिलाड़ियों के पसीने छुड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली। ग्राउंड्समैन को आज फिर से वैसी ही मेहनत करनी पड़ सकती है जैसी उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच में दौरान की थी। कुल मिलाकर बारिश तो होनी ही है, अब देखना ये है कि ये अहम मुकाबला कैसे होता है। वहीं, आज कोलंबो के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रह सकता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs SL: अगर बारिश से रद्द हुआ पाकिस्तान-श्रीलंका मुक़ाबला, तो ये टीम भारत से खेलेगी फ़ाइनल

ट्रेंडिंग वीडियो