scriptट्विटर पर तस्वीर टैग करने से पत्नी पृथी पर भड़के अश्विन, कहा- मैं यह सब और नहीं संभाल सकता | Ashwin angry with wife Prithi for tagging a photo on Twitter | Patrika News
क्रिकेट

ट्विटर पर तस्वीर टैग करने से पत्नी पृथी पर भड़के अश्विन, कहा- मैं यह सब और नहीं संभाल सकता

Ravi Chandran Ashwin टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर माने जाते हैं, लेकिन इन दिनों उनके सितारे गर्दिश में हैं। वह लंबे अरसे से टीम से बाहर चल रहे हैं।

Sep 04, 2019 / 06:54 pm

Mazkoor

Ashwin with prithi

नई दिल्‍ली : लंबे अरसे से भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) के एकादश से बाहर चल रहे आर अश्विन ( Ravi Chandran Ashwin ) का गुस्सा अपनी पत्नी पृथी पर एक ट्विटर पोस्ट के बाद फूट पड़ा। उन्होंने अपनी पत्नी को कहा- मुझे चिढ़ाना बंद करो। मैं यह सब और संभाल नहीं सकता। मामला यह है कि अश्विन की पत्‍नी पृथी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दक्षिण की स्टार अभिनेत्री त्रिशा कृष्णन के साथ अपनी तस्वीर अपलोड की और इस तस्वीर को अश्‍विन को भी टैग कर दिया। पत्नी की इसी बात पर अश्‍विन ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।

 

https://twitter.com/prithinarayanan?ref_src=twsrc%5Etfw
युवराज सिंह फिर मैदान पर उतरने को तैयार, अब वह सीपीएल और बीबीएल में आ सकते हैं खेलते नजर

त्रिशा के फैन हैं अश्विन

बता दें कि अपने स्कूली समय से अश्‍विन त्रिशा के फैन हैं। अपने क्रश का खुलासा खुद अश्‍विन एक साक्षात्कार में कर चुके हैं। हालांकि यह तस्वीर अश्विन की पत्नी ने 31 अगस्त को शेयर की थी, लेकिन इस पर चर्चा तब शुरू हुई, जब दो दिन बाद अश्विन ने इस पर कमेंट किया। इसके बाद यह तस्वीर वायरल हो गई है और खूब पसंद की जा रही है।

जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी एक्शन पर उठे सवाल, सुनील गावस्कर भड़के

विंडीज से अश्विन ने किया था कमेंट

इस तस्वीर पर रविचंद्रन अश्‍विन यह कमेंट वेस्‍टइंडीज से किया था। वह विंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम में शामिल थे। हालांकि उन्हें दो टेस्ट सीरीज के एक भी मैच में मौका नहीं मिला, विंडीज के खिलाफ उनका प्रदर्शन हमेशा असाधारण रहा है। अब लोग यह भी कयास लगा रहे हैं कि अश्विन टी-20 और वनडे टीम से पहले से ही बाहर हैं और अब लगातार टेस्ट टीम से भी नजरअंदाज किए जाने की वजह से गुस्से में हैं। इसलिए उनका गुस्सा पत्नी पर निकल गया। वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि त्रिशा कृष्णन से उनकी पत्नी उनके बिना मिल आईं, इस वजह से वह नाराज हैं। मामला चाहे जो भी हो, लेकिन इतना तय है कि अश्विन के प्रशंसक यह तस्वीर काफी पसंद कर रहे हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / ट्विटर पर तस्वीर टैग करने से पत्नी पृथी पर भड़के अश्विन, कहा- मैं यह सब और नहीं संभाल सकता

ट्रेंडिंग वीडियो