दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट अब शतक के मामले में डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल गए हैं। जो रूट के बल्ले से 130वें मैच की 238वीं पारी में यह शतक निकला है। सर डॉन ब्रैडमैन ने 52 मैचों 29 शतक लगाए थे। उन्होंने 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए थे। बैडमैन ने 29 शतक के साथ ही 13 अर्धशतक भी लगाए थे।
इंग्लैंड ने पहले दिन ही घोषित की पारी
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन ही इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पारी को घोषित कर दी, ताकि पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया के एक-दो विकेट चटकाए जा सकें, लेकिन ऐसा हो न सका। इंग्लैंड के लिए जो रूट के शतक लगाया तो जॉनी बेयरस्टो ने 78 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं, जैक क्राउले ने 73 गेंद में 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
वनडे विश्व कप 2023 क्वालीफायर से पहले, वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे और श्रीलंका ने मारी बाजी
नाथन लायन रहे सबसे सफल गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज नाथन लायन रहे। नाथन ने 29 ओवर में 149 रन देकर 4 विकेट चटकाए। नाथन लायन के अलावा जोश हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए। वहीं स्कॉट बोलैंड और कैमरून ग्रीन ने एक-एक विकेट किया।