दरअसल, यह वीडियो ओवल टेस्ट के तीसरे दिन का है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दिन का खेल समाप्त होने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे। इसी बीच इंग्लैंड टीम के एक समर्थक ने उन्हें चिढ़ाने के लिए बोरिंग कह दिया। मार्नश लाबुशेन को दर्शक की यह टिप्पणी बिल्कुल पसंद नहीं आई और वह उस पर बुरी तरह से भड़कते हुए उससे भिड़ गए।
माफी मांगने पर भी शांत नहीं हुए लाबुशेन
लाबुशेन का गुस्सा देख उनके पीछे आ रहे उस्मान ख्वाजा ने किसी तरह शांत कराया और फिर ड्रेसिंग रूम की ओर ले गए। दरअसल, जब इंग्लिश फैन ने बोरिंग कहते हुए चिढ़ाया तो लाबुशेन तुरंत पीछे की ओर पलटे और पूछाा कि तुमने क्या कहा? इस पर फैन उनसे माफी मांगने लगा, लेकिन लाबुशेन का गुस्सा कम नहीं हुआ।
प्रो पंजा लीग में कोच्चि केडीज का विजयी आगाज, किराक हैदराबाद की शानदार वापसी
बारिश से बाधित नहीं हुआ मैच तो निकलेगा परिणाम
ओवल टेस्ट अब काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। अब सबकी नजरें आखिरी दिन के खेल पर हैं, यदि बारिश से खेल बाधित नहीं हुआ तो परिणाम आने की पूरी उम्मीद है। इंग्लैंड के 384 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों ने 135 रन बना लिए थे। आज पांचवें दिन उस्मान ख्वाजा 69 और डेविड वॉर्नर 58 रन से आगे खेलेंगे।