scriptAshes 2023: लाबुशेन से इंग्लैंड टीम के समर्थक ने कहा कुछ ऐसा कि हो गई भिड़ंत, देखें वीडियो | ashes 2023 marnus labuschagne clash with england fan watch video | Patrika News
क्रिकेट

Ashes 2023: लाबुशेन से इंग्लैंड टीम के समर्थक ने कहा कुछ ऐसा कि हो गई भिड़ंत, देखें वीडियो

England vs Australia 5th Test : एशेज सीरीज 2023 के तहत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में खेला जा रहा 5वां और आखिरी टेस्ट मैच अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नश लाबुशेन और इंग्‍लैंड के दर्शक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Jul 31, 2023 / 09:37 am

lokesh verma

ashes-2023-marnus-labuschagne-clash-with-england-fan-watch-video.jpg

लाबुशेन से इंग्लैंड टीम के समर्थक ने कहा कुछ ऐसा कि हो गई भिड़ंत।

England vs Australia 5th Test : एशेज सीरीज 2023 के तहत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में खेला जा रहा 5वां और आखिरी टेस्ट मैच अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। ओवल टेस्ट के चौथे दिन स्‍टंप तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 135 रन बना लिए हैं। अब आखिरी दिन कंगारू टीम को जीत के लिए 249 रनों की दरकार है। वहीं इंग्लिश टीम को सीरीज बराबर करने के लिए 10 विकेट की जरूरत है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नश लाबुशेन और इंग्‍लैंड के दर्शक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह वीडियो ओवल टेस्‍ट के तीसरे दिन का है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे। इसी बीच इंग्लैंड टीम के एक समर्थक ने उन्हें चिढ़ाने के लिए बोरिंग कह दिया। मार्नश लाबुशेन को दर्शक की यह टिप्पणी बिल्कुल पसंद नहीं आई और वह उस पर बुरी तरह से भड़कते हुए उससे भिड़ गए।

माफी मांगने पर भी शांत नहीं हुए लाबुशेन

लाबुशेन का गुस्‍सा देख उनके पीछे आ रहे उस्मान ख्वाजा ने किसी तरह शांत कराया और फिर ड्रेसिंग रूम की ओर ले गए। दरअसल, जब इंग्लिश फैन ने बोरिंग कहते हुए चिढ़ाया तो लाबुशेन तुरंत पीछे की ओर पलटे और पूछाा कि तुमने क्या कहा? इस पर फैन उनसे माफी मांगने लगा, लेकिन लाबुशेन का गुस्सा कम नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें

प्रो पंजा लीग में कोच्चि केडीज का विजयी आगाज, किराक हैदराबाद की शानदार वापसी

https://twitter.com/marnus3cricket?ref_src=twsrc%5Etfw

बारिश से बाधित नहीं हुआ मैच तो निकलेगा परिणाम

ओवल टेस्ट अब काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। अब सबकी नजरें आखिरी दिन के खेल पर हैं, यदि बारिश से खेल बाधित नहीं हुआ तो परिणाम आने की पूरी उम्मीद है। इंग्‍लैंड के 384 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्‍लेबाजों ने 135 रन बना लिए थे। आज पांचवें दिन उस्मान ख्वाजा 69 और डेविड वॉर्नर 58 रन से आगे खेलेंगे।

यह भी पढ़ें

जो रूट ने लारा-द्रविड़ का रेकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर की बराबरी की

Hindi News / Sports / Cricket News / Ashes 2023: लाबुशेन से इंग्लैंड टीम के समर्थक ने कहा कुछ ऐसा कि हो गई भिड़ंत, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो