विराट ने इस पोस्ट में लिखा, “हमें यह बताते हुए अत्यधिक खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है। हमने अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।” पूर्व भारतीय कप्तान की इस पोस्ट पर बधाईयों का तांता लग गया है। क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने कमेंट्स कर उन्हें शुभकामनाएं देना शुरु कर दिया है।
कोहली पिछले कुछ समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने पहल अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ और फिर इंग्लैंड के साथ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से आराम मांगा था। इस दौरान उनको लेकर कई तरह की अफवाहें भी उड़ी थीं। हालांकि उनके दोस्त और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डी विलियर्स ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे फिर से पिता बनाने वाले हैं। लेकिन किसी वजह से बाद में डी विलियर्स ने इसे बड़ी गलती बताते हुए मांफ़ी मांगी थी।
बता दें विराट कोहली ने 2017 में अनुष्का शर्मा से शादी की थी। दोनों ने शादी से पहले एक-दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया था। 2021 में दोनों ने बेटी को जन्म दिया। विराट और अनुष्का की बेटी का नाम वामिका है।